जेम्स एंडरसन ने की काउंटी क्रिकेट में वापसी की तैयारी, लंकाशायर से की बात- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की तैयारी कर ली है।
रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 43 साल की उम्र में काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में खेलने का मन बनाया और काउंटी टीम लंकाशायर से बातचीत भी शुरू कर दी है।
अगर, सबकुछ ठीक रहा तो वह आगामी गर्मियों में फिर से क्रिकेट मैदान पर गेंदबाजी करते नजर आएंगे।
रिपोर्ट
एंडरसन ने खुद को सभी प्रारूपों के लिए उपलब्ध बताया
टेलीग्राफ स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एंडरसन ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने विदाई टेस्ट के बाद से कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन अब उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप के जरिए मैदान पर वापसी के लिए लंकाशायर प्रबंधन से बात की है और खुद को सभी प्रारूपों के लिए उपलब्ध बताया है।
रिपोर्ट के अनुसार, अगर बात बनती है तो एंडरसन को उस क्लब के साथ विदाई सत्र का मौका मिलेगा, जिसमें वह किशोरावस्था में शामिल हुए थे।
जानकारी
एंडरसन ने इस तरह की वापसी की तैयारी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद एंडरसन ने इंग्लैंड टीम के गेंदबाजी सलाहकार के रूप में टीम में जगह बनाई और लगातार नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए खुद को फिट रखा है। इस दौरान उन्होंने टीम के कंडीशनिंग कैंप में भी जमकर पसीना बहाया है।
करियर
कैसा रहा है एंडरसन का क्रिकेट करियर?
एंडरसन ने 2003 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
वह 188 मैचों में 26.45 की औसत से 704 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 विकेट का रहा है।
वह टेस्ट प्रारूप में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 194 वनडे में 269 और 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 18 विकेट भी चटकाए हैं।