Page Loader
जेम्स एंडरसन हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज, जानिए आंकड़े
जेम्स एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लिए हैं सर्वाधिक विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@englandcricket)

जेम्स एंडरसन हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज, जानिए आंकड़े

Jul 30, 2023
11:18 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 495 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 1,347 विकेट लिए हैं। साथ ही 183 टेस्ट की 340 पारियों में 26.35 की औसत और 2.79 की इकॉनमी से 690 विकेट चटकाए हैं। वह सबसे ज्यादा गेंद करने वाले तेज गेंदबाज भी हैं। उन्होंने अब तक 49,139 गेंदें की हैं।

रिकॉर्ड

एंडरसन के अन्य रिकॉर्ड

एंडरसन ने टेस्ट में सर्वाधिक बल्लेबाजों (115) को डक पर आउट किया। वह 35 की उम्र के बाद 200 टेस्ट विकेट लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं। टेस्ट में 259 तेज गेंदबाजों ने 50 विकेट, 120 ने 100 विकेट, 76 ने 150 विकेट, 58 ने 200 विकेट, 36 ने 250 विकेट, 28 ने 300 विकेट, 18 ने 350 विकेट, 10 ने 400 विकेट, 4 ने 450 और 500 विकेट, 3 ने 550 विकेट और 2 ने 600 विकेट लिए हैं।