जेम्स एंडरसन ने पूरे किए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 1,000 विकेट, जानें अहम आंकड़े

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बीती रात करिश्माई गेंदबाजी की और फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में अपने 1,000 विकेट पूरे किए। लंकाशायर के लिए काउंटी में खेलते हुए एंडरसन ने केंट के बल्लेबाजों को रौंदकर रख दिया। एंडरसन ने केवल अपने 1,000 विकेट ही पूरे नहीं किए बल्कि फर्स्ट-क्लास क्रिकेट का अपना बेस्ट प्रदर्शन भी किया। आइए जानते हैं कैसी रही एंडरसन की गेंदबाजी और कुछ अहम आंकड़े।
WATCH: All seven of @jimmy9's wickets @EmiratesOT this afternoon! 👏
— Lancashire Cricket (@lancscricket) July 5, 2021
An absolute exhibition. 😍
🌹 #RedRoseTogether pic.twitter.com/uBImltdBYi
एंडरसन ने केवल 10 ओवर्स की गेंदबाजी में ही तहलका मचाकर रख दिया। उन्होंने पांच मेडन ओवर्स फेंकते हुए केवल 19 रन खर्च किए और सात विकेट अपने नाम किए। एंडरसन की घातक गेंदबाजी का नतीजा था कि केंट के आठ विकेट केवल 34 के स्कोर पर गिर गए थे। चार बल्लेबाजों ने दहाई के आंकड़े को छुआ और अपनी टीम को 50 के स्कोर के पार ले गए। केंट की पारी 74 रनों पर सिमट गई।
मई 2002 में एंडरसन ने अपना फर्स्ट-क्लास करियर शुरु किया था और उनके डेब्यू के बाद से किसी अन्य गेंदबाज ने उनसे अधिक विकेट नहीं लिए हैं। टिम मुर्टाघ (856) ने इस अवधि में दूसरे सबसे अधिक विकेट लिए हैं। अपने होम ग्राउंड ओल्ड ट्रैफर्ड में एंडरसन के विकेटों की संख्या 167 पहुंच गई है। उनका पहला, 100वां, 200वां, 700वां और 1000वां फर्स्ट-क्लास विकेट इसी मैदान पर आया है।
इस सदी की शुरुआत के बाद अपना करियर शुरु करने और फिर 1,000 फर्स्ट-क्लास विकेट लेने वाले एंडरसन पहले गेंदबाज हैं। कुल मिलाकर वह 1,000 फर्स्ट-क्लास विकेट लेने वाले 216वें गेंदबाज हैं। एंडरसन इस सदी में 1,000 विकेटों का आंकड़ा छूने वाले 14वें और केवल पांचवें तेज गेंदबाज हैं। आखिरी बार 2005 में एंडी कैडिक ने यह कारनामा किया था। इस लिस्ट में वसीम अकरम भी शामिल हैं।
162 टेस्ट में 617 विकेट ले चुके एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। पिछले साल उन्होंने ग्लेन मैक्ग्राथ (563) को पीछे छोड़ा था। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके पास पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले (619) को पछाड़कर तीसरा सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका रहेगा। वह टेस्ट में 30 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं।