
एशेज सीरीज: टेस्ट में एक मैदान पर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने एंडरसन
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 416 रन पर ढेर हो गई।
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 20 ओवर में 2.60 की इकॉनमी से 53 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।
इसके साथ ही एंडरसन टेस्ट में एक मैदान पर (लॉर्ड्स, लंदन) दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजी बन गए हैं।
प्रदर्शन
एंडरसन ने लॉर्ड्स में अब तक लिए 118 विकेट
एंडरसन ने लॉर्ड्स के मैदान पर 28 टेस्ट में 118 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मुथैया मुरलीधरन को भी पीछे छोड़ दिया है।
मुरलीधरन ने लॉर्ड्स के मैदान पर 16 टेस्ट मैच में 117 विकेट लिए थे। टेस्ट में एक मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी मुरलीधरन के नाम ही है।
उन्होंने सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड, कोलंबो में 24 टेस्ट मैच में 20.69 की औसत और 2.33 की इकॉनमी से 166 विकेट झटके थे।