Page Loader
जेम्स एंडरसन 700 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने, जानिए उनके रिकॉर्ड्स
जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए अपने 700 विकेट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

जेम्स एंडरसन 700 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने, जानिए उनके रिकॉर्ड्स

Mar 09, 2024
09:46 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर में 700 विकेट पूरे किए हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले विश्व के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने हैं। एंडरसन ने धर्मशाला में खेले जा रहे 5वें टेस्ट में भारतीय की पहली पारी के दौरान ये उपलब्धि हासिल की है। मैच के तीसरे दिन कुलदीप यादव उनका 700वां शिकार बने।

उपलब्धि

700 टेस्ट विकेट वाले पहले तेज गेंदबाज बने एंडरसन

एंडरसन से पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ही टेस्ट प्रारूप में 700 विकेट का आंकड़ा पार कर चुके हैं। ये दोनों पूर्व खिलाड़ी स्पिनर रहे हैं, तो एंडरसन इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विश्व के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 22.72 की औसत से 800 विकेट चटकाए थे, जबकि वॉर्न ने 25.41 की औसत से 708 विकेट अपने नाम किए थे।

रिकॉर्ड

क्यों एंडरसन का ये रिकॉर्ड है बेमिसाल?

एंडरसन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट वाले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं। पूर्व खिलाड़ी ब्रॉड ने 167 टेस्ट में 27.68 की औसत से 604 विकेट लिए हैं। इन दोनों के अलावा किसी अन्य तेज गेंदबाज ने 600 विकेटों का आंकड़ा भी पार नहीं किया है। इस सूची में अगले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा हैं, जिन्होंने 563 विकेट लिए हैं। सक्रिय तेज गेंदबाजों की बात करें तो टिम साउथी ने 379 विकेट चटकाए हैं।

जानकारी

30 की उम्र के बाद 400 से अधिक विकेट ले चुके हैं एंडरसन 

एंडरसन 30 साल की उम्र के बाद टेस्ट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। उनके बाद श्रीलंका के रंगना हेराथ (398 विकेट) हैं। दिलचस्प रूप से कुल 17 खिलाड़ी अपने पूरे टेस्ट करियर में 400 या अधिक विकेट ले चुके हैं।

उपलब्धि

कुलदीप बने एंडरसन का 700वां टेस्ट विकेट 

एंडरसन के टेस्ट करियर का 100वां शिकार दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस बने थे। इसके बाद उनका 200वां विकेट ऑस्ट्रेलिया के पीटर सिडल, 300वां विकेट न्यूजीलैंड के पीटर फुल्टन, 400वां विकेट न्यूजीलैंड के ही मार्टिन गुप्टिल, 500वां विकेट वेस्टइंडीज के क्रैग ब्रैथवेट, 600वां विकेट पाकिस्तान के अजहर अली और 700वां विकेट कुलदीप रहे हैं। एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 32 विकेट हॉल लिए हैं। वह विश्व क्रिकेट में छठे सर्वाधिक 5 विकेट हॉल वाले गेंदबाज हैं।

बनाम भारत

भारत के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं एंडरसन 

एंडरसन को भारत के खिलाफ गेंदबाजी करना पसंद है। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध अब तक 39 टेस्ट की 73 पारियों में लगभग 25 की औसत के साथ 149 विकेट चटकाए हैं। वह भारत के खिलाफ 150 टेस्ट विकेट वाले पहले खिलाड़ी बनने के करीब हैं। बता दें कि एंडरसन के बाद भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन (121) और मुरलीधरन (105) ने लिए हैं।

न्यूजबाइट्स प्लस

टेस्ट में शीर्ष रैंक हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज हैं एंडरसन

पिछले साल फरवरी में एंडरसन ने गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने लम्बे समय से शीर्ष पर काबिज रहे ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 रैंक हासिल की थी। तब वह 40 साल और 207 दिन की उम्र में टेस्ट में शीर्ष पर पहुंचे थे। इसके साथ ही उन्होंने सबसे अधिक उम्र में नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड दर्ज किया था।