टेस्ट की पहली गेंद पर विकेट हासिल करने वाले इस दशक के चौथे गेंदबाज बने एंडरसन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को पहली गेंद पर ही झटका लगा। एंडरसन ने मैच की पहली गेंद पर ही विकेट हासिल किया और एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस दशक में टेस्ट की पहली गेंद पर विकेट हासिल करने वाले एंडरसन चौथे गेंदबाज बन गए हैं।
इस दशक में टेस्ट की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने एंडरसन
इस दशक में टेस्ट क्रिकेट की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले एंडरसन चौथे गेंदबाज बन गए हैं। 2010 में डेल स्टेन ने एंड्रयू स्ट्रॉस को और सुरंगा लकमल ने क्रिस गेल को आउट करके यह कारनामा किया था। मिचेल स्टार्क ने 2016 में दिमुथ करुणारत्ने को पहली गेंद पर चलता किया। 2017 में लकमल ने केएल राहुल को आउट किया। लकमल इस दशक में टेस्ट की पहली गेंद पर दो बार विकेट हासिल करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।
150 टेस्ट खेलने वाले दूसरे इंग्लिश क्रिकेटर बने एंडरसन
जेम्स एंडरसन का इंग्लैंड के लिए यह 150वां मैच हैं और वह इंग्लैंड के लिए 150 टेस्ट खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। सर एलिस्टर कुक (161) ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इसके साथ ही एंडरसन 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया को नौवें क्रिकेटर बन गए हैं। भारत के सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज़्यादा 200 टेस्ट मैच खेले हैं।
इस दशक में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं एंडरसन
106 टेस्ट की 199 पारियों में एंडरसन ने 428 विकेट लिए हैं और इस दशक में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 180 मैचों की 272 पारियों में एंडरसन ने 536 विकेट लिए हैं और वह इस दशक में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैैं। एंडरसन ने इस दशक में केवल 74 वनडे खेले जिसमें उन्होंने 108 विकेट अपने नाम किए।
पहले टेस्ट में इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली गेंद पर ही विकेट हासिल करके दमदार शुरुआत की। 32 रनों पर ही अपने दोनों ओपनर्स को खो चुकी दक्षिण अफ्रीका को जुबेर हमजा (39) ने संभालने की कोशिश की, लेकिन 71 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। खबर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए थे। कप्तान फाफ डू प्लेसी (14*) और वान डर डूसेन (4*) क्रीज पर थे।