प्रो कबड्डी लीग 2019: जयपुर ने मुंबा पर दर्ज की लीग की अपनी सबसे बड़ी जीत
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने यू मुंबा (U Mumba) को 42-23 के अंतर से हरा दिया है। पहले हाफ की समाप्ति तक जयपुर ने 13 अंकों की बढ़त ले रखी थी। जयपुर के लिए दीपक निवास हूडा ने सुपर टेन सहित 11 और नितिन रावल ने 7 अंक हासिल किए। मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने सबसे ज़्यादा 7 अंक हासिल किए।
दीपक हूडा और दीपक नरवाल रहे जयपुर के हीरो
जयपुर के लिए इस मुकाबले में उनके कप्तान दीपक निवास हूडा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दीपक 37वें मिनट में जाकर पहली बार आउट हुए थे और वह भी डिफेंस करते हुए। पूरे मैच में दीपक ने रेड करते हुए बिना आउट हुए सुपर टेन लगाया। इसके अलावा दीपक नरवाल ने भी शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए 6 अंक हासिल किए। नितिन रावल ने भी 7 अंक हासिल किए।
बेहद शानदार रही जयपुर की डिफेंडिंग
जयपुर के डिफेंडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने रेडर्स का पूरा साथ दिया। जयपुर की डिफेंस ने कुल 11 टैकल प्वाइंट हासिल किए। अमित हूडा सबसे बेहतरीन डिफेंडर रहे और उन्होंने हाई फाइव लगाया। अमित के अलावा अपना पहला मैच खेल रहे विशाल ने भी 3 टैकल प्वाइंट हासिल किए। संदीप कुमार ढुल ने भी 1 टैकल प्वाइंट हासिल किया।
पहले हाफ में ही दो बार ऑलआउट हुई मुंबा
जयपुर ने शुरुआत से ही मुंबा पर काफी दबाव बनाए रखा और पहले हाफ के सातवें मिनट में ही मुंबा को ऑलआउट करके 8 अंकों की बढ़त ले ली थी। इसके बाद अगले 5 मिनट में ही एक बार फिर से जयपुर ने मुंबा को ऑलआउट किया और इस बार उनकी बढ़त 13 अंकों की हो चुकी थी। पहले हाफ में दो बार ऑलआउट होने वाली मुंबा मैच में कुल 3 बार ऑलआाउट हुई।
बेहद खराब रही मुंबा की डिफेंडिंग
पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाली मुंबा की डिफेंस जयपुर केे खिलाफ एकदम फ्लॉप रही। टीम के कप्तान फजल अत्राचली केवल 2 टैकल प्वाइंट ही हासिल कर सके। अत्राचली ने 8 टैकल किए जिसमें से 6 बार वह खुद आउट हुए। इसके अलावा सुरेन्दर सिंह ने भी 3 टैकल अंक हासिल किए और 8 टैकल में 6 बार खुद आउट हुए। मुंबा के डिफेंस को पूरे मैच में केवल 5 टैकल अंक ही मिले।
इस खबर को शेयर करें