आलोचना के बाद अब मांजरेकर ने की जडेजा की तारीफ, जानें क्या कुछ कहा
हाल ही में भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को टुकड़ों में प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी बताकर संजय मांजरेकर को बहुत आलोचना झेलनी पड़ी थी। जडेजा ने भी ट्विटर पर मांजरेकर को काफी कड़े शब्दों में जवाब दिया था। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ जडेजा ने इतना कमाल का प्रदर्शन किया कि मांजरेकर भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए। मांजरेकर ने कहा कि जडेजा ने उन्हें टुकड़ों में फाड़कर अलग कर दिया।
शानदार खेल से जडेजा ने मुझे फाड़ दिया- मांजरेकर
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें इयान स्मिथ और नील ओ ब्रायन मैदान में मांजरेकर से बात कर रहे थे। इसी दौरान मांजरेकर ने कहा, "शानदार खेल के द्वारा जडेजा ने मुझे फाड़कर टुकड़ों में अलग कर दिया है। यह वो जडेजा हैं जिन्हें हमने पहले नहीं देखा। आज तो उनका खेल वाकई शानदार था।" वीडियो में जडेजा को भी टैग किया गया था।
ICC द्वारा किया गया ट्वीट
जडेजा मुझे खोज रहे थे, लेकिन मैं वहां नहीं था- मांजरेकर
मांजरेकर ने आगे कहा, "मुझे माफ़ करिये कि वह मुझे खोज रहे थे, लेकिन मैं वहां नहीं था। मैं लॉन्ज में लंच कर रहा था। मुझे माफ कर दीजिए।"
जडेजा ने दिखाया कमाल का प्रदर्शन
जडेजा जब बल्लेबाजी करने आए, तब भारत 92 रनों पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था। क्रीज पर आते ही जडेजा ने आक्रामक शॉट लगाने शुरु कर दिए और 59 गेंदों में 77 रनों की धुंआधार पारी खेली। जडेजा ने पचासा पूरा करने के बाद मीडिया बॉक्स की तरफ इशारा करते हुए ट्रेडमार्क स्टाइल में सेलीब्रेट किया। जडेजा का ये इशारा शायद मांजरेकर के लिए था। जडेजा ने एक विकेट भी लिया और एक शानदार रन आउट भी किया।
मांजरेकर ने जडेजा को बताया था टुकड़ो में प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी
मांजरेकर ने हाल ही में ट्विटर पर लिखा था कि जडेजा टुकड़ों में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। अपने ट्वीट में मांजरेकर ने लिखा, "जडेजा टुकड़ों में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं जो थोड़ी गेंदबाजी और थोड़ी बल्लेबाजी करते हैं और उन्हें मैं अपनी टीम में जगह नहीं देना चाहूंगा।" इस ट्वीट के बाद से ट्विटर पर मांजरेकर की खूब फजीहत हुई थी।
जडेजा ने कहा था- सम्मान करना सीख लो
जडेजा को मांजरेकर की बात जमी नहीं थी और उन्होंने ट्विटर पर काफी कड़े शब्दों में मांजरेकर को जवाब दिया था। अपने ट्वीट में जडेजा ने लिखा, "जितने मैच तुमने खेले हैं मैं उससे दोगुने मैच खेल चुका हूं और अभी भी खेल रहा हूं। जिसने कुछ हासिल किया है उनका सम्मान करना सीखा लो। तुम्हारी बकवास बहुत हो चुकी है।"
इस खबर को शेयर करें