Page Loader
2018 के इस टेस्ट ने बदली जडेजा के लिए सारी चीजें, खुद खिलाड़ी ने किया खुलासा

2018 के इस टेस्ट ने बदली जडेजा के लिए सारी चीजें, खुद खिलाड़ी ने किया खुलासा

लेखन Neeraj Pandey
May 30, 2021
12:30 pm

क्या है खबर?

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वर्तमान समय में तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का अटूट हिस्सा हैं। बीच में एक ऐसा समय आया था जब जडेजा को टीम से बाहर किया गया था, लेकिन वापसी के बाद से उन्होंने अपनी जगह मजबूत बनाए रखी है। अब जडेजा ने खुलासा किया है कि 2018 के एक टेस्ट ने उनके लिए सारी चीजें बदल दी। आइए जानते हैं वह कौना सा टेस्ट था जिसका जिक्र जडेजा ने किया है।

खुलासा

2018 ओवल टेस्ट ने बदल दी सारी चीजें- जडेजा

इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू के दौरान जडेजा ने बताया कि इंग्लैंड दौरे पर खेले गए अंतिम टेस्ट ने उनके लिए सारी चीजें बदलने का काम किया था। उन्होंने कहा, "जब आप बेस्ट गेंदबाजी आक्रमण के सामने इंग्लैंड की परिस्थितियों में रन बनाते हैं तो इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। इससे आपको लगता है कि आपके पास वह तकनीकी है जिससे आप दुनिया के किसी कोने में रन बना सकते हैं। इंग्लैंड में शुरु में आपको समय बिताना होता है।"

पारी

जडेजा ने खेली थी नाबाद 86 रनों की शानदार पारी

2018 इंग्लैंड दौरे के अंतिम टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने 332 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत पहली पारी में 160 के स्कोर पर छह विकेट गंवा चुका था। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जडेजा ने शानदार अर्धशतक लगाया था। जडेजा ने 156 गेंदों में नाबाद 86 रनों की पारी खेली थी और भारत को 292 के स्कोर तक पहुंचाया था। इसके अलावा पहली पारी में जडेजा ने चार विकेट भी चटकाए थे।

टीम में जगह

2017-18 में टीम से अंदर-बाहर हो रहे थे जडेजा

2017 में जडेजा को केवल एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने का मौका मिला था और 2018 में तो वह एक भी मैच नहीं खेल सके थे। हालांकि, टेस्ट टीम में उन्हें थोड़-थोड़े मौके मिल रहे थे। इंग्लैंड दौरे पर जडेजा को केवल अंतिम टेस्ट में ही खेलने का मौका मिला था, लेकिन उसी एक मैच में उन्होंने अपनी क्षमता का परिचय दे दिया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में जडेजा ने एक नाबाद शतक लगाया था।

दो साल का प्रदर्शन

जनवरी 2019 से ऐसा रहा है जडेजा का प्रदर्शन

जनवरी 2019 से अब तक जडेजा ने 11 टेस्ट मैचों में 61.11 की औसत के साथ 550 रन बनाए हैं और 30 विकेट हासिल किए हैं। 11 में से छह टेस्ट उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में मिलाकर खेले हैं। इस अवधि में जडेजा ने 24 वनडे में 42.90 की औसत के साथ 429 रन बनाए हैं और 19 विकेट हासिल किए हैं। जडेजा ने 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 101 रन बनाने के साथ आठ विकेट लिए हैं।