Page Loader
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं चोटिल जडेजा- रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं चोटिल जडेजा- रिपोर्ट

लेखन Neeraj Pandey
Dec 07, 2020
05:00 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 08 दिसंबर को खेला जाना है और उसके बाद 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हेलमेट पर गेंद लगने के कारण पहले टी-20 के बाद सीरीज से ही बाहर हो गए थे। हेलमेट पर गेंद लगने के साथ ही जडेजा को हैमस्ट्रिंग इंजरी भी हुई है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो जडेजा का पहला टेस्ट मिस करना तय है।

जडेजा की चोट

पहले टी-20 के दौरान चोटिल हुए थे जडेजा

पहले टी-20 के दौरान भारतीय पारी के अंतिम ओवर में जडेजा के हेलमेट पर मिचेल स्टार्क की गेंद लगी थी। गेंद लगने के बाद भी जडेजा ने बल्लेबाजी जारी रखी थी, लेकिन दूसरी पारी में युजवेंद्र चहल उनके कन्कशन सब्सीच्यूट के तौर पर मैदान में आए थे। हेलमेट पर गेंद लगने से एक ओवर पहले ही जडेजा को हैमस्ट्रिंग इंजरी भी हुई थी और उन्हें फिजियो का सहारा लेना पड़ा था।

बयान

चोट के कारण जडेजा को करना होगा 7-10 दिन आराम- सूत्र

हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक BCCI के एक सूत्र ने PTI से कहा, "ICC के कन्कशन प्रोटोकॉल के हिसाब से सिर में लगी किसी प्रकार की चोट के बाद खिलाड़ी को 7-10 दिन तक आराम करना होता है। इस प्रोटोकॉल के कारण जडेजा 11 दिसंबर से सिडनी में होने वाले डे-नाइट वार्मअप मुकाबले से बाहर हो गए हैं।" सूत्र ने आगे बताया कि वार्मअप मुकाबला खेले बिना जडेजा का पहला टेस्ट मैच (डे-नाइट टेस्ट) खेलना बेहद मुश्किल होगा।

दूसरा टेस्ट

हैमस्ट्रिंग के कारण दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं जडेजा

पहले टी-20 में जडेजा के कन्कशन सब्सीच्यूट का इस्तेमाल करने के बाद भारतीय टीम विवादों में घिर गई थी। कई क्रिकेट दिग्गजों ने इस निर्णय पर सवाल खड़े किए थे। हालांकि, हैमस्ट्रिंग इंजरी हेलमेट पर लगी गेंद वाली चोट से ज्यादा गंभीर दिखी थी। यदि जडेजा को हैमस्ट्रिंग टियर हुआ होगा तो वह 26 दिसंबर से मेलबर्न में होने वाले दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं।

विकल्प

जडेजा नहीं खेले तो यह होंगे भारत के विकल्प

यदि जडेजा पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो फिर रविचंद्रन अश्विन भारत की पहली पसंद होंगे। अश्विन की गेंदबाजी काफी शानदार रही है और वह बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। इसके अलावा बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी टेस्ट टीम के स्पिनर हैं। हनुमा विहारी को भी ऑलराउंडर के तौर पर उतारा जा सकता है क्योंकि वह भी दोनो विभागों में अच्छा कर सकते हैं।