Page Loader
जैकब ओरम बने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच
जैकब ओरम बने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच (तस्वीर: एक्स/@ICC)

जैकब ओरम बने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच

Aug 29, 2024
10:42 am

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैकब ओरम को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। वह शेन जुर्गेंसन की जगह ये जिम्मेदारी संभालेंगे। वह अक्टूबर से अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। बता दें कि वह पहले भी कीवी टीम के साथ अस्थाई तौर पर गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं । इसके साथ-साथ उन्हें फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कोचिंग का अनुभव है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान

न्यूजीलैंड की टीम के साथ फिर से जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं- जैकब ओरम 

ओरम ने कोच की भूमिका पर कहा, "मैं न्यूजीलैंड के साथ फिर से जुड़ने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। जो टीम मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा रही है, उसके साथ फिर से जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है। हाल ही में मुझे जो मौके मिले हैं, उनसे मुझे ये अंदाजा हुआ है कि यह टीम किस दिशा में जा रही है और मैं आने वाले सीजन में भी इस काम को जारी रखने के लिए उत्साहित हूं।"

शुरुआत 

भारत दौरे से अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे ओरम 

ओरम ने आगे कहा, "न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में कई नए प्रतिभाशाली खिलाड़ी आ रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं अपना ज्ञान और अनुभव उनके साथ साझा कर सकता हूं। इससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की चुनौतियों के लिए मदद मिल सकेगी।" अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के साथ ही ओरम के कार्यकाल की शुरुआत होनी है।

आंकड़े 

शानदार रहा था ओरम का अंतरराष्ट्रीय करियर 

ओरम ने न्यूजीलैंड की ओर से 33 टेस्ट में 36.32 की औसत से 1,780 रन बनाए और गेंदबाजी में उन्होंने 60 विकेट लिए थे । उन्होंने 160 वनडे मैचों में 24.09 की औसत से 2,434 रन अपने नाम किए और दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 29.17 की औसत से 173 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने 36 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 474 रन बनाए और गेंदबाजी में 19 विकेट लिए थे।

करियर 

ऐसा रहा ओरम का कोचिंग करियर 

ओरम ने 2014 में न्यूजीलैंड-A के साथ अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की और बाद में 2018 से न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया। उन्हें पिछले साल सेंट्रल हिंड्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था और उनकी टीम सुपर स्मैश फाइनल तक पहुंची थी। वह अबू धाबी टी-10 में सहायक कोच और SA20 में केप टाउन के गेंदबाजी कोच के रूप में कार्य कर चुके हैं।