फाफ डू प्लेसिस का बड़ा बयान, कहा- कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम को हराना मुश्किल
क्या है खबर?
भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप खाने के बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने बड़ा बयान दिया है।
फाफ डू प्लेसिस ने तीसरे टेस्ट में हार के बाद कहा कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को हरा पाना काफी मुश्किल है। इसके साथ ही प्लेसिस ने कहा है कि अगली बार वह पूरी तैयारी के साथ भारत आएंगे।
आइये जानते हैं कि डू प्लेसिस ने क्या कुछ कहा।
टेस्ट सीरीज़
यह सीरीज़ हमारे लिए बहुत कठिन रही- फाफ डू प्लेसिस
फाफ डू प्लेसिस ने कहा, "यह सीरीज़ हमारे लिए बहुत कठिन रही, लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जब हम अगली बार भारत का दौरा करें तब हम बेहतर तैयारी के साथ यहां आएं। भारत का दौरा सबसे मुश्किल होता है और आंकड़ें इस बात का सबूत हैं।"
बता दें कि रांची में खेले गया तीसरा टेस्ट मैच सिर्फ तीन दिनों में ही खत्म हो गया और दक्षिण अफ्रीकी टीम को पारी और 202 रनों से हार झेलनी पड़ी।
भारतीय टीम
कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम को हराना मुश्किल- प्लेसिस
डू प्लेसिस ने कहा, "विराट के नेतृत्व में भारत को हराना सच में काफी मुश्किल है। चाहे वो बल्लेबाज़ी हो, गेंदबाजी हो या फील्डिंग। हम इस सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।"
इसके साथ ही प्लेसिस ने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों की भी जमकर तारीफ की।
उन्होंने आगे कहा, "भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने इस सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया। हमारे तेज़ गेंदबाज़ 30-40 मिनट के लिए अच्छे थे, लेकिन भारत के गेंदबाज़ दिन भर अच्छी गेंदबाजी करने में सक्षम थे।"
गेंदबाज़ की स्किल्स
गेंदबाज़ों की स्किल्स इस सीरीज़ में महत्वपूर्ण साबित हुई- प्लेसिस
प्लेसिस ने कहा, "मुझे लगता है कि गेंदबाज़ों की स्किल्स इस सीरीज़ में महत्वपूर्ण साबित हुई है। यदि आप उन गेंदबाजों को देखें जो इस सीरीज़ में सफल हुए हैं, तो आप देखेंगे कि वे सभी गेंदबाज़ बॉल को स्किड कराने में सफल रहे हैं, जो कि महत्वपूर्ण रहा।"
उन्होंने आगे कहा, "इसके साथ ही इस सीरीज़ में सफल होने वाले गेंदबाज़ सही स्थान पर गेंदबाज़ी करने में भी कामयाब रहे हैं।"
लेखक के विचार
गलत नहीं हैं फाफ डु प्लेसिस के शब्द, आंकड़े भी बता रहे हैं यही
फाफ डू प्लेसिस के शब्द बिल्कुल सही हैं, हमारा भी मानना है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को भारत में हराना लगभग नामुमकिन है।
आंकड़े भी यही बता रहे हैं, कयोंकि कोहली की कप्तानी में भारत ने घरेलू सरज़मीन पर कुल 24 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें भारत को 18 मैचों में जीत मिली है और सिर्फ एक टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी हैं।