धोनी का भारत की विश्व कप जीत की संभावनाओं पर अहम बयान, जानिए क्या कहा
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम विजयी रथ पर सवार है। टीम ने अब तक खेले सभी 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम अपने अगले मुकाबले में गत विजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम से टकराएगी। यह मैच रविवार को लखनऊ में खेला जाएगा। इस बीच विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम की जीत की संभावनाओं पर अहम बयान दिया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
धोनी ने दिया यह जवाब
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान धोनी से भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम की संभावनाओं पर सवाल किया। इस पर उन्होंने कहा, "भावना को समझो। यह बहुत अच्छी टीम है। टीम में अच्छा संतुलन है। हर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। सब कुछ बहुत अच्छा लग रहा है। इसलिए, मैं अभी इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। बाकी, जो समझदार होगा वह दिए गए संकेत को समझ जाएगा।"
सचिन के बाद देश ही था प्रेरणा- धोनी
धोनी ने कहा, "बड़े होते हुए हमारे पास देखने के लिए ज्यादा वीडियो नहीं थे। इसलिए, जब हम सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी करते हुए देखते थे, तो हम सोचते थे कि हम उनकी तरह बल्लेबाजी कर सकते हैं।" उन्होंने कहा, "सचिन बड़े होने के लिए हमारी प्रेरणा थे, लेकिन जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया तो देश ही सबसे बड़ी प्रेरणा थी। हालांकि, हम कई मैच हारे, लेकिन मकसद हमेशा देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना था।"
धोनी का अंतरराष्ट्रीय करियर
धोनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। उन्होंने टेस्ट की 144 पारियों में 4,876 रन, वनडे में 10,773 रन और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,617 रन बनाए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 शतक भी जड़े हैं।