LOADING...
दो मैच खेलकर अचानक टीम से बाहर बैठना थोड़ा कठिन होता है- अक्षर पटेल
वनडे में 50 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं अक्षर (तस्वीर: ट्विटर/@akshar2026)

दो मैच खेलकर अचानक टीम से बाहर बैठना थोड़ा कठिन होता है- अक्षर पटेल

Aug 23, 2022
04:04 pm

क्या है खबर?

अक्षर पटेल उपयोगी ऑलराउंडर हैं लेकिन अब तक भारत की वनडे टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं। जिम्बाब्वे दौरे में मुख्य खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में अक्षर को खेलने का मौका मिला। हालांकि, प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी के साथ ही अक्षर ज्यादातर बेंच पर नजर आते हैं या फिर टीम में नहीं होते हैं। इस बीच अक्षर ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की न कर पाने पर अफसोस जताया है।

बयान

दो मैच खेलकर बाहर बैठना थोड़ा कठिन- अक्षर

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षर पटेल ने कहा, "जब आप दो मैच खेलते हैं तो यह थोड़ा कठिन होता है और अचानक आपको बाहर बैठना पड़ता है। फिर आप दो या तीन मैच खेलते हैं। यह कठिन है लेकिन मैं खुद का समर्थन करता हूं और अपने दिमाग को यह सोचने के लिए तैयार करता हूं कि यह आपके लिए अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर है।"

बयान

मैं इसे सकारात्मक तरीके से लेता हूं- अक्षर

अक्षर को लगता है कि ऐसी स्थिति में सकारात्मक मानसिकता रखना और हर मैच को एक अवसर के रूप में लेना अच्छा है। उन्होंने आगे कहा, "अगर मैं यहां अच्छा करता हूं तो मुझे अगला मैच खेलने को मिलेगा। मैं इसे सकारात्मक तरीके से लेता हूं कि मुझे भारत के लिए प्रदर्शन करने का अवसर मिल रहा है। अगर मैं अच्छा करता हूं, तो मैं खुद में सुधार करूंगा। इसलिए यह आप पर है कि आप इसे कैसे लेते हैं।"

Advertisement

सर्वाधिक विकेट

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में अक्षर ने लिए सर्वाधिक विकेट

भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप किया है। इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट अक्षर ने चटकाए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर ने 12.33 की बेहतरीन औसत से छह विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच वह बेहद किफायती (इकॉनमी रेट- 3.02) भी रहे हैं। अक्षर के बाद सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट दीपक चाहर (5) ने लिए हैं।

Advertisement

वनडे करियर

पिछले आठ सालों में सिर्फ 44 वनडे ही खेल सके हैं अक्षर

अक्षर ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक सिर्फ 44 वनडे खेले हैं, जिसमें 30.26 की औसत और 4.40 की इकॉनमी रेट से 53 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ बल्ले से उन्होंने 24 पारियों में 17.06 की औसत और 106.22 की स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी अपने नाम किया है।

Advertisement