फेयरवेल मैच खेलने का मौका मिलना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है- रूनी
इंग्लैंड नेशनल फुटबॉल टीम के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले पूर्व मैनचेस्टर यूनाइटेड स्टार वेन रूनी गुरूवार को यूनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ इंग्लैंड के लिए अपना फेयरवेल मैच खेलेंगे। रूनी ने लंबे समय से इंग्लैंड के लिए नहीं खेला था और उनका कहना है कि फेयरवेल मैच खेलने का मौका मिलना उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है। रूनी फिलहाल मेजर लीग शॉकर में डीसी यूनाइटेड के लिए खेल रहे हैं।
रूनी ने व्यक्त की अपनी भावना
अपने क्लब की वेबसाइट से बात करते हुए रूनी ने कहा- "मैं नहीं जानता मैं कितने देर तक खेलूंगा। मैं मेनेजर गारेथ साउथगेट से बात करूंगा और वो मुझे जहां खेलने को बोलेंगे मैं खेलूंगा"। "फुटबॉल संघ ने मुझे यह गेम खेलने का मौका दिया जो काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मैच से पैसे जुटाए जाएंगे। फैंस के सामने इंग्लैंड की जर्सी पहनना मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा"।
इंग्लैंड के टॉप स्कोरर हैं रूनी
रूनी ने इंग्लिश टीम के लिए 119 बार मैदान में कदम रखा है और कुल 53 गोल दागे हैं। नेशनल टीम के लिए गोल दागने के मामले में रूनी सबसे आगे हैं। हालांकि रूनी लंबे समय से नेशनल टीम का हिस्सा नहीं हैं और उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर 2016 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था। 33 वर्षीय रूनी ने इंग्लैंड के लिए अपना पदार्पण 2003 में ही किया था।
रूनी के लिए काफी अलग होगा यह मैच
रूनी ने लंबे समय तक इंग्लैंड का नेतृत्व किया है लेकिन पिछले 2 सालों से वे टीम से बाहर हैं। रूनी इस मैच में स्टार्ट नहीं करने वाले हैं और उन्हें सेकेंड हाफ में बदलाव के तौर पर मैदान में भेजा जाएगा। रूनी की पहचान उनकी 10 नंबर की शर्ट रही है लेकिन इस मैच में रूनी ना तो टीम की कप्तानी करेंगे और ना ही वे अपनी 10 नंबर वाली शर्ट पहनकर मैदान में उतरेंगे।