ISSF विश्व कप 2021 : निशानेबाज राही सरनोबत ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में जीता गोल्ड
क्रोएशिया में चल रहे ISSF निशानेबाजी विश्व कप में भारत की राही सरनोबत ने सोने पर निशाना साधा है। उन्होंने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में कुल 50 में से 39 स्कोर करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। वहीं इसी स्पर्धा में भारत की मनु भाकर ने निराश किया और वह सातवें स्थान पर रहकर कोई पदक नहीं जीत सकी। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
सरनोबत ने 591 के स्कोर के साथ फाइनल में किया था क्वालीफाई
30 वर्षीय सरनोबत ने 591 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, जिसमें उन्होंने 39 का स्कोर करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं इस स्पर्धा का रजत फ्रांस के मथिल्डे लामोले के पास गया, जिन्होंने फाइनल में 31 का स्कोर किया। बता दें सरनोबत द्वारा जीता गया स्वर्ण पदक इस विश्व कप में भारत का पहला स्वर्ण पदक है।
इंडिया ऑल स्पोर्ट्स ने किया ट्वीट
मनु ने किया निराश
वहीं 19 वर्षीय मनु भाकर ने क्वालिफाइंग राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, फाइनल में वह अपने अपनी लय को बरकरार नहीं रख सकी। उन्होंने क्वालिफाइंग राउंड में 588 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। मनु ने फाइनल में 25 में से 11 का स्कोर किया और वह सातवें स्थान पर रहकर पदक की दौड़ से बाहर हो गई।
ये निशानेबाज भी जीत चुके हैं पदक
क्रोएशिया में जारी विश्व कप में भारत ने इससे पहले एक रजत और दो कांस्य पदक जीते थे। 10 मीटर एयर पिस्टल की मिक्स्ड स्पर्धा में मनु और सौरभ चौधरी ने रजत पदक जीता था। वहीं मनु ने राही और यशस्वनी देशवाल के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता था। इससे पहले पुरुषो के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सौरभ कांस्य पदक जीत चुके हैं।
ओलंपिक से पहले आखिरी निशानेबाजी प्रतियोगिता है यह विश्व कप
बता दें टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से होनी है और यह ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुके निशानेबाजों की तैयारियों के लिए आखिरी प्रतियोगिता है।
इस खबर को शेयर करें