LOADING...
ISL 2019-20: लीग के छठे सीजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी

ISL 2019-20: लीग के छठे सीजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी

लेखन Neeraj Pandey
Oct 20, 2019
07:32 pm

क्या है खबर?

इंडियन सुपर लीग (ISL) का छठा सीजन आज से शुरु होने वाला है। केरला ब्लास्टर्स अपने घर में ATK को होस्ट करेगी और इसी के साथ सीजन की शुरुआत होगी। हाल ही में AFC रोडमैप के तहत ISL को भारत का टॉप डिवीजन लीग घोषित किया गया है और इसके बाद से छठे सीजन को लेकर उत्सुकता काफी ज़्यादा है। पढ़ें सीजन प्रीव्यू और अन्य महत्वपूर्ण बातें।

अहम बातें

सीजन की शुरुआत से पहले कुछ अहम बातें

छठे सीजन में खिताब जीतने के लिए कुल 10 टीमें आपस में भिड़ेंगी। आपको बता दें कि दिल्ली डाय़नामोज FC को ओड़ीशा FC बना दिया गया है। FC पुणे सिटी भी बंद हो चुकी है और उसकी जगह नए क्लब हैदराबाद FC ने ले ली है। डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरु FC और FC गोवा इस साल भी टूर्नामेंट फेवरिट के रूप में उतरेंगी। दो बार की चैंपियन ATK पेपर पर सबसे मजबूत दिख रही है।

फॉर्मेट

इस फॉर्मेट में खेले जाएंगे मुकाबले

इस सीजन प्रत्येक मैचडे पर केवल एक ही मुकाबला खेला जाएगा। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से शुरु होंगे। मुकाबले होम और अवे फॉर्मेट में खेले जाएंगे और सभी टीमें आपस में दो बार भिड़ेंगी। एक क्लब लीग चरण में कुल 18 मुकाबले खेलेगी। लीग चरण खत्म होने के बाद जो टीमें टॉप-4 में रहेंगी उन्हें सेमीफाइनल में जगह मिलेगी।

Advertisement

AFC चैंपियन्स लीग

लीग चरण में टॉप पर रहने वाली AFC चैंपियन्स लीग में जाएगी

टॉप लीग बनाए जाने के बाद ISL टीमों को AFC चैंपियन्स लीग में जगह मिली है। यह स्थान पहले I-League टीमों को मिलता थी जो कि पिछले 23 सालों से देश की टॉप फुटबॉल लीग थी। टॉप कॉन्टिनेंटल जगह ISL की लीग चरण टॉपर्स टीम को मिलेगी ना कि लीग जीतने वाली टीम को। इसकी वजह से टीमों को लड़ने के लिए ट्रॉफी के अलावा भी एक चीज मिल जाएगी।

Advertisement

फेवरिट

बेंगलुरु FC और FC गोवा खिताब जीतने के फेवरिट

इस सीजन बेंगलुरु FC और FC गोवा चैंपियन बनने के लिए सबसे तगड़े प्रतिभागी हैं। दोनों ही टीमों पिछली बार फाइनल में पहुंची थीं और इस सीजन के लिए उनकी टीमों में ज़्यादा बदलाव नहीं हुआ है। दोनों ही टीमों ने अपनी मजबूती को रिटेन किया है और वे लीग में निरंतरता हासिल करना चाहेंगे। पिछले दो सीजन में बेंगलुरु ने लीग टेबल को टॉप किया है और उन्हें खेलते देखना शानदार होता है।

टीम्स

टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी टीमें और प्रसारण

बेंगलुरु FC, ATK, चेन्नयिन FC, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड, मुंबई सिटी FC, केरला ब्लास्टर्स, जमदेशपुर FC, FC गोवा, हैदराबाद FC और ओड़ीशा FC इस सीजन ISL खेलेंगी। सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखे जा सकते हैं। चेन्नयिन FC और ATK लीग की दो सबसे सफल टीमें हैं और दोनों ने ही 2-2 बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। एक बार बेंगलुरु FC भी चैंपियन बन चुकी है।

Advertisement