ISL 2019-20: इस सीजन इन 5 भारतीय मिडफील्डर्स पर होंगी सबकी निगाहें
इंडियन सुपर लीग (ISL) के छठे सीजन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। लीग का छठा सीजन 20 अक्टूबर से शुरु होगा और इसका लीग स्टेज 23 फरवरी तक खेला जाएगा। कुछ युवा खिलाड़ियों ने पिछले सीजन अटैकिंग मिडफील्डर के रूप में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता था और उनमें से कुछ पर इस सीजन भी निगाह रहेगी। एक नजर उन 5 भारतीय मिडफील्डर्स पर जिनके ऊपर इस सीजन रहेंगी सबकी निगाहें।
पिछले सीजन के इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
सहाल ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करके लीग का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड जीता था। उन्होंने अपना डेब्यू 2017-18 सीजन में ही किया था, लेकिन पिछला सीजन उनका इतना शानदार रहा था कि उसी की बदौलत वह नेशनल टीम (U-23) डेब्यू करने में भी सफल रहे। सहाल के पास गेंद को कंट्रोल करने की शानदार कला है और इस सीजन उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
चेन्नइयिन के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी
थापा ने 2016 में ISL डेब्यू किया था और पहले मैच में ही उन्होंने एक असिस्ट किया था। 2017-18 सीजन में थापा रेगुलर खेले और उन्होंने काफी प्रभावित किया। पिछले सीजन वह टीम की मिडफील्ड के प्रमुख खिलाड़ी रहे और भले ही उनकी टीम अच्छा नहीं कर पाई, लेकिन थापा ने अपने प्रदर्शन में कमी नहीं आने दी। इस सीजन अच्छी दिख रही चेन्नइयिन को थापा से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी।
इस सीजन ब्लू बनने वाले खिलाड़ी
FC पुणे सिटी के साथ शानदार प्रदर्शन करके अपनी पहचान बनाने वाले आशिके कुरुनियन ने हाल ही में बेंगलुरु FC के साथ 4 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। कुरुनियन 2016 में ला-लीगा की टीम विलारियल CF के रिजर्व टीम को भी रिप्रजेंट कर चुके हैं। 2019 एशियन कप में उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया था और लेफ्ट साइड में शानदार रन के साथ क्रॉस देने में भी माहिर हैं।
गोवा के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी
ब्रैैंडन फर्नांडेस ने 2015 में ही ISL डेब्यू किया था, लेकिन चोट की वजह से केवल दो ही मुकाबले खेल सके थे। 2015 के बाद सीधा 2017-18 सीजन में उन्हें ISL खेलने का मौका मिला। पिछले सीजन उन्होंने 3 गोल और 4 असिस्ट करके अपना सबसे बेहतरीन सीजन निकाला और इसका फल उन्हें नेशनल टीम में बुलावे के रूप में मिला। ब्रैंडन इस सीजन में भी उसी प्रदर्शन को दोहराने की पूरी कोशिश करेंगे।
भारतीय फुटबॉल का काफी चर्चित नाम
2017-18 सीजन में आई-लीग के बेस्ट मिडफील्डर रहने वाले सुसाइराज ने पिछले सीजन ही जमशेदपुर FC के लिए ISL डेब्यू किया था। सुसाइराज वर्तमान समय में भारतीय फुटबॉल के सबसे चर्चित नामों में से एक हैं। पिछले सीजन उन्होंने लीग में आते ही धमाल मचाया था और 4 गोल दागे थे। इस सीजन उन्हें ATK ने साइन किया है और दो बार की चैंपियन उनसे उसी प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी।