Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम भारत: टेस्ट दौरे से पहले ईशांत शर्मा का होगा फिटनेस टेस्ट

न्यूजीलैंड बनाम भारत: टेस्ट दौरे से पहले ईशांत शर्मा का होगा फिटनेस टेस्ट

लेखन Neeraj Pandey
Feb 12, 2020
11:13 am

क्या है खबर?

टी-20 सीरीज़ में न्यूजीलैंड को 5-0 से क्लीन स्वीप करने और वनडे सीरीज़ में 3-0 की क्लीन स्वीप झेलने के बाद अब भारतीय टीम टेस्ट मैचों की तैयारी शुरु करेगी। टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत से पहले भारतीय टीम 14 फरवरी से तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। इसी दौरान तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में फिटनेस टेस्ट देना होगा। इस टेस्ट के बाद ही पता चलेगा कि ईशांत न्यूजीलैंड जाएंगे अथवा नहीं।

बयान

14-15 फरवरी को फिटनेस टेस्ट देंगे ईशांत- सूत्र

टीम मैनेजमेंट के सूत्र के मुताबिक, "14-15 फरवरी को ईशांत शर्मा नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट देंगे। इसके बाद ही उनके न्यूजीलैंड जाने को लेकर फैसला लिया जाएगा।"

टेस्ट

दो तरह से परखी जाती है फिटनेस

चोट से वापसी कर रहे खिलाड़ियों की फिटनेस को दो तरह से परखा जाता है जिसमें एक क्लिनिकल और एक मैच फिटनेस होता है। क्लिनिकल टेस्ट में खिलाड़ी से रनिंग और अन्य फिजिकल चीजें कराई जाती हैं। वहीं मैच फिटनेस में यह देखा जाता है कि खिलाड़ी कितना सख्त हो चुका है और क्या वह मैच का पूरा प्रेशर लेने की कंडीशन में है या नहीं। ईशांत शर्मा फुल फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

चोट

दिल्ली के लिए रणजी खेलते समय चोटिल हुए थे ईशांत

बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सीनियर गेंदबाज दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते दिखाई दिए। 21 जनवरी को विदर्भ के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए वह चोटिल हो गए और शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्हें ठीक होने में छह सप्ताह का समय लगेगा। इसके बाद से ही ईशांत NCA में फिटनेस हासिल करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

भारतीय टीम

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किए गए हैं ईशांत

भले ही ईशांत पूरी तरह से फिट नहीं हैं, लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई है। हालांकि, ईशांत के पूरी तरह फिट नहीं हो पाने की दशा से निपटने के लिए चयनकर्ताओं ने पहले ही युवा नवदीप सैनी को भारतीय टीम में जगह दी है। सीरीज़ का पहला टेस्ट 21 से 25 फरवरी और दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से 04 मार्च तक खेला जाएगा।

जानकारी

टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेशस यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा (फिटनेस पर निर्धारित)।