न्यूजीलैंड बनाम भारत: दूसरे टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका, बाहर हुआ अहम खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 10 विकेट की करारी हार के बाद दूसरे टेस्ट से ठीक पहले भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। पहले टेस्ट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहने वाले ईशांत शर्मा दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ईशांत को रणजी ट्रॉफी खेलते समय चोट लगी थी जिससे वह वापसी कर रहे थे और रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने दर्द की शिकायत की है।
ईशांत की जगह ले सकते हैं उमेश
ईशांत शर्मा ने गुरुवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया, लेकिन 20 मिनट की गेंदबाजी के बाद उन्होंने टीम मैनेजमेंट से दर्द की बात कही। इसके बाद उन्होंने मैच की पूर्व संध्या पर होने वाले अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया और उन्हें टेस्ट के लिए भेजा गया जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ईशांत की जगह उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।
शास्त्री और अरुण ने की उमेश के साथ लंबी बातचीत
अभ्यास सत्र के दौरान हेड कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने उमेश के साथ काफी देर तक बातचीत की। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने भी अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन उन्होंने गुरुवार की सुबह काफी लंबे समय तक गेंदबाजी की थी। उमेश यादव ने न्यूजीलैंड में अब तक कोई टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है और उन्होंने ज़्यादातर टेस्ट भारत में ही खेले हैं।
चोट के बाद वापसी कर रहे थे ईशांत
ईशांत को जनवरी में रणजी ट्रॉफी खेलते समय एंकल में चोट लगी थी और उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में खेलना मुश्किल लग रहा था। हालांकि, ईशांत ने वापसी की और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे। फिलहाल भारतीय टीम ईशांत को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहेगी और उन्हें फिट होने तक टीम से बाहर रखा जाएगा। ईशांत को दूसरे टेस्ट में उतारने का रिस्क शायद ही भारतीय टीम लेगी।
शॉ के खेलने पर भी है संशय
युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का भी दूसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है। शॉ के बाएं पैर में सूजन है और उन्होंने गुरुवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया था। उनके ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है ताकि पता लगाया जा सके कि यह सूजन किस कारण है। यदि शॉ फिट नहीं होते हैं तो शुभमन गिल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है।