फिटनेस टेस्ट में पास हुए तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा, न्यूजीलैंड में भारतीय टीम से जुड़ेंगे
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा ने नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, इशांत अब जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 फरवरी से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे। बता दें कि इशांत पिछले महीने रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे। इसी कारण उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी।
इशांत शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है- BCCI सूत्र
न्यूज़ एजेंसी PTI ने BCCI के सूत्रों के मुताबिक लिखा है, "हां, इशांत शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में जुड़ेंगे।"
आशीष कौशिक की मदद से मैं टखने की चोट से उबरने में कामयाब रहा- इशांत
इशांत ने अपनी इंजरी को "रोलर-कोस्टर राइड" करार दिया और नेशनल क्रिकेट अकादमी के फिजियो आशीष कौशिक को उन्हें ठीक करने में मदद करने के लिए धन्यवाद भी दिया। इशांत ने ट्वीट कर कहा, "20 जनवरी को मेरे टखने में चोट लगने के बाद यह मेरे लिए एक रोलर कोस्टर की सवारी थी, लेकिन आशीष कौशिक की मदद से मैं इससे उबरने में कामयाब रहा। आज मैं काफी खुश हूं कि मैं फिट हूं! धन्यवाद आशीष कौशिक।"
दिल्ली के लिए खेलते हुए चोटिल हुए थे इशांत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने दिल्ली के लिए खेलते हुए रणजी मैच में इशांत शर्मा के टखने में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद वह उस मैच में हिस्सा नहीं ले सके थे। रणजी ट्रॉफी में अपना आखिरी मैच खेल रहे इशांत फॉलो थ्रू में गेंद को रोकने के प्रयास फिसल गए थे, जिससे उनके टखने में गंभीर चोट आई थी। इस मैच की पहली पारी में इशांत ने 45 रन देकर तीन विकेट लिए थे।
ऐसा रहा है इशांत शर्मा का इंटरनेशनल करियर
पिछले कुछ वक्त से इशांत शर्मा भारतीय टेस्ट टीम का रेगुलर और अहम हिस्सा हैं। 2018 में इशांत ने 11 टेस्ट में 41 विकेट लिए थे। वहीं, पिछले साल यानी 2019 में इशांत ने छह टेस्ट में 25 विकेट झटके थे। 2007 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले इशांत के नाम 96 टेस्ट में 292 विकेट हैं। वहीं, 80 वनडे मैचों में इशांत ने 115 विकेट लिए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में इशांत के नाम आठ विकेट भी हैं।
टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल और टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम- मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, रिद्दिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (रिज़र्व विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी और इशांत शर्मा। टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल- पहला टेस्ट- 21-25 फरवरी (वेलिंग्टन) दूसरा टेस्ट- 29 फरवरी-04 मार्च (क्राइस्टचर्च)