इस प्रकार टेस्ट में बेस्ट गेंदबाज बन गए इशांत शर्मा
क्या है खबर?
भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 2 सितंबर (बुधवार) को 32 साल के हो गए हैं। हाल ही में अर्जुन अवार्ड पुरस्कार हासिल करने वाले इशांत फिलहाल IPL के लिए UAE में हैं।
2007 से भारतीय टीम के साथ जुड़े इशांत ने 80 वनडे में 115, 14 टी-20 में आठ और 97 टेस्ट में 297 विकेट लिए हैं।
आइए समझने की कोशिश करते हैं कि किस प्रकार इशांत टेस्ट में बेस्ट होते गए और वन फॉर्मेट गेंदबाज बन गए।
शुरुआत
ऐसा रहा इशांत का इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला साल
इशांत ने साल 2007 की मई में टेस्ट और जून में वनडे डेब्यू किया था।
मई 2007 से मई 2008 के बीच इशांत ने 17 इंटरनेशनल मैचों में 31 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने इस दौरान 17 विकेट छह टेस्ट मैचों में चटकाए थे।
इसी अवधि में इशांत भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे और वहां रिकी पोंटिंग को लगातार परेशान करके उन्होंने दिखा दिया था कि वह भविष्य के स्टार पर हैं।
पहले तीन साल
पहले तीन सालों में ही दिग्गजों के साथ कंधा मिलाना शुरु कर चुके थे इशांत
इशांत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने पहले तीन सालों में ही दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाना शुरु कर दिया था।
इशांत ने 75 इंटरनेशनल मैचों में 128 विकेट लिए और भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
तीन सालों में 23 टेस्ट में 66 विकेट लेकर इशांत भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रहे। 41 वनडे में 56 विकेट लेकर वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने।
टेस्ट क्रिकेट
टेस्ट में लगातार अच्छा रहा प्रदर्शन, वनडे में होने लगी गिरावट
2010 से 2015 के बीच इशांत टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा खेलते दिखे और वनडे में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली।
इन पांच सालों में खेले 49 टेस्ट में इशांत ने 147 विकेट हासिल किए जो किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट थे।
वह रविचंद्रन अश्विन (176) के बाद सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय रहे थे।
इशांत इस बीच 35 वनडे में केवल 50 विकेट ही ले सके थे।
जनवरी 2016
2016 से वन फॉर्मेट गेंदबाज बन गए इशांत
जनवरी 2016 से दिसंबर 2018 के बीच इशांत ने 22 टेस्ट मैचों में 66 विकेट हासिल किए और भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रहे।
इशांत ने जनवरी 2016 में ही अपना आखिरी वनडे मैच भी खेला था और फिर वह टेस्ट स्पेशलिस्ट गेंदबाज बनते चले गए।
2016 से 2018 के बीच इशांत का औसत 26.33 का रहा और उन्होंने बेहतरीन लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की।
2019 से 2020
पिछले साल से टेस्ट में बेस्ट भारतीय तेज गेंदबाज रहे हैं इशांत
इशांत ने जनवरी 2019 से इस साल साल फरवरी में खेले गए भारत के आखिरी टेस्ट तक सात टेस्ट में 30 विकेट हासिल किए हैं।
इस दौरान इशांत ने 15.50 की औसत से विकेट लिए हैं जो किसी भी भारतीय का बेस्ट है।
इशांत ने इस अवधि में तीन बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।
यदि कोरोना के कारण ब्रेक नहीं लगा होता तो इशांत ने शायद ये आंकड़े और बेहतर होते।
विदेश में प्रदर्शन
विदेश में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं इशांत
कपिल देव (43) के साथ इशांत इंग्लैंड में संयुक्त रूप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय हैं। हालांकि, इशांत ने कपिल (13) के मुकाबले एक टेस्ट कम खेला है।
इशांत ने विदेश में खेले 60 टेस्ट में 199 विकेट लिए हैं। उनके पास 66 टेस्ट में सबसे अधिक 215 विकेट लेने भारतीय तेज गेंदबाज कपिल देव को पीछे छोड़ने का मौका है।
जहीर खान ने विदेश में खेले 54 टेस्ट में 2017 विकेट लिए हैं।