IPL 2020: सीजन के पहले मैच से पहले दिल्ली को लगा झटका, अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के दूसरे मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का सामना करना है। दोनो टीमें आज अपने अभियान को शुरु करेंगी और उससे पहले ही DC को एक बड़ा झटका लगा है। अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा मैच की पूर्व संध्या पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए और उनका पहले मैच से बाहर होना लगभग तय है।
कुछ समय के लिए बाहर हो सकते हैं इशांत
ट्रेनिंग के दौरान इशांत की पीठ में परेशानी हो गई और अब उन्हें कुछ वक्त मैदान के बाहर बिताना पड़ सकता है। चोट ज्यादा गंभीर हुई तो फिर इशांत केवल पहला ही नहीं बल्कि कई मैच मिस कर सकते हैं। DC के लिए यह थोड़ी चिंता का विषय है, लेकिन उनके पास मोहित शर्मा, हर्षल पटेल और आवेश खान के रूप में इशांत की जगह लेने वाले गेंदबाज मौजूद हैं।
इसी साल जनवरी में भी चोटिल हुए थे इशांत
पिछले कुछ समय से इशांत चोट से काफी परेशान रहे हैं। इस साल जनवरी में उन्हें एंकल इंजरी के कारण टीम से बाहर होना पड़ा था। इससे उबरकर इशांत ने टीम में वापसी करते हुए न्यूजीलैंड दौरे पर एक टेस्ट खेला, लेकिन फिर से वही एंकल चोटिल कर बैठे थे। नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में लंबा समय बिताने वाले इशांत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के बाद से कोई मैच नहीं खेला है।
ऐसा रहा है इशांत का IPL करियर
इशांत ने 2008 में कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ IPL करियर शुरु किया था और फिर 2011-12 में वह डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते नजर आए। 2013-15 तक सनराइजर्स हैदराबाद, 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स और 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले। 2019 से वह दिल्ली के साथ जुड़े हैं। इशांत ने 89 मैचों में 71 विकेट लिए हैं। उन्होंने दिल्ली के लिए 13 मैचों में 13 विकेट लिए हैं।
सीजन के पहले मैच में CSK ने हासिल की दमदार जीत
सीजन के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 14.1 ओवर्स में 121/4 का स्कोर बना लिया था। हालांकि, CSK ने उन्हें 162/9 के स्कोर पर रोक दिया। दूसरी पारी में CSK ने दो ओवर में छह रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन रायडू (71) और फाफ डू प्लेसी (58*) ने मैच जिताउ परियां खेली। सैम कर्रन ने अंत में छह गेंदों में 18 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लिया।