टेस्ट सीरीज से पहले फिट दिख रहे हैं इशांत शर्मा, पूरे रन-अप से की गेंदबाजी

बुधवार को इशांत शर्मा बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए। बता दें कि तेज गेंदबाज इशांत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती मैचों में ही मांसपेशियों में खिंचाव के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल इशांत इस समय NCA में राहुल द्रविड़ और मुख्य फिजियो आशीष कौशिक की देखरेख में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
बुधवार को ESPNcricinfo ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें इशांत शर्मा अपने पूरे रन-अप के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। इस मौके पर राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता सुनील जोशी भी वहां पर मौजूद थे। पारस म्हाब्रे और मंसूर खान जैसे NCA कोचिंग दल के सदस्यों की निगरानी में इशांत गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान वह एक स्टम्प पर गेंदबाजी करते हुए नजर आए।
Ishant Sharma bowls at the M. Chinnaswamy Stadium in Bengaluru as he looks to prove his fitness for India's Test series against Australia. pic.twitter.com/jfwGCY3ag2
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 18, 2020
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इशांत के पहले टेस्ट तक फिट होने की उम्मीद जताई थी। उन्होंने हाल ही में PTI को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे उम्मीद है कि एडीलेड में होने वाले पहले टेस्ट तक इशांत फिट हो जाएंगे। उन्होंने NCA में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। लेकिन BCCI के प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्हें ऑस्ट्रेलिया में दो फर्स्ट क्लास मुकाबले में अपनी फिटनेस साबित करनी होगी।"
इशांत अगर ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट और खेलने में सफल हो पाते हैं, तो वह पूर्व दिग्गज कपिल देव के बाद 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हो जाएंगे। 32 वर्षीय इशांत ने अब तक 97 टेस्ट में 32.39 की औसत से 297 विकेट लिए हैं और तीन विकेट लेते ही 300 विकेट के क्लब में शामिल हो जाएंगे। अभी टेस्ट सीरीज होने में काफी समय बचा है, उनके पहले टेस्ट तक फिट होने की उम्मीद है।
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से होगी, जिसके बाद टी-20 सीरीज और 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज की टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, रिषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, अश्विन और मोहम्मद सिराज।