भारत बनाम इंग्लैंड: 300 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने इशांत शर्मा
चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इतिहास बना दिया है। दरअसल इशांत 300 टेस्ट विकेट लेने वाले केवल तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। 2007 में टेस्ट डेब्यू करने वाले इशांत ने अपने 98वें मुकाबले में यह कीर्तिमान हासिल किया है। आइए एक नजर डालते हैं इशांत द्वारा टेस्ट करियर में बनाए गए रिकॉर्ड्स पर।
इशांत ने पूरे किए 300 टेस्ट विकेट
इंग्लैंड की दूसरी पारी में इशांत ने डेनिएल लॉरेंस को पगबाधा आउट करके टेस्ट में अपने 300 विकेट पूरे किए। वह 300 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। भारत के लिए कपिल देव (434) सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। जहीर खान (311) भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। इशांत सबसे धीमे 300 विकेट पूरे करने वाले भारतीय हैं।
SENA देशों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं इशांत
अब तक इशांत ने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में 122 टेस्ट विकेट लिए हैं। 2020 के न्यूजीलैंड दौरे पर उन्होंने जहीर खान द्वारा इन देशों में लिए गए 119 विकेटों की टैली को पीछे छोड़ा था और इन देशों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने थे। हालांकि, इस लिस्ट में सबसे आगे अनिल कुंबले हैं जिन्होंने 141 विकेट चटकाए हैं।
विदेश में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं इशांत
इशांत ने विदेश में खेले 60 टेस्ट में 199 विकेट लिए हैं। उनके पास 66 टेस्ट में सबसे अधिक 215 विकेट लेने भारतीय तेज गेंदबाज कपिल देव को पीछे छोड़ने का मौका है। जहीर खान ने भी विदेश में खेले 54 टेस्ट में 207 विकेट लिए हैं। एशियन तेज गेंदबाजों की लिस्ट में वह इमरान खान के साथ संयुक्त रूप से चौथे सबसे अधिक अवे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इंग्लैंड में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय
2018 में इशांत ने महान कपिल देव के इंग्लैंड में सबसे अधिक 43 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज होने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। भारत के 2018 इंग्लैंड दौरे पर इशांत ने रिकॉर्ड की बराबरी की थी और दौरे के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे थे। उन्होंने सीरीज में भारत के लिए सबसे अधिक 18 विकेट हासिल किए थे। इशांत ने इंग्लैंड में 43 विकेट के लिए 14 टेस्ट खेले हैं तो वहीं कपिल ने 13 खेले थे।