भारत बनाम न्यूजीलैंड: ईशान किशन को मिलेगा सीरीज में मौका, मध्यक्रम में करेंगे बल्लेबाजी
ईशान किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में मध्यक्रम में मौका दिया जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा ने पहले मैच की पूर्वसंध्या पर इस बात की पुष्टि की है। बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बावजूद किशन को श्रीलंका के खिलाफ बेंच पर बैठना पड़ा था, लेकिन अब उन्हें मौका मिलेगा। हालांकि, इस सीरीज में किशन ओपनिंग नहीं कर सकेंगे। बता दें सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को खेला जाना है।
राहुल की अनुपस्थिति में किशन को मिलेगा मौका
श्रीलंका के खिलाफ ओपनिंग करने वाले शुभमन गिल ने एक अर्धशतक और एक शतक लगाकर इस फैसले को सही साबित किया था। केएल राहुल को सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उतारा गया था। कीवी टीम के खिलाफ सीरीज के लिए राहुल निजी कारणों से उपलब्ध नहीं होंगे तो किशन को मौका दिया जाएगा। किशन ने अब तक खेले 10 वनडे में 477 रन बनाए हैं जिसमें एक दोहरा शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।