Page Loader
वेस्टइंडीज दौरे से पहले ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी खेलने से किया मना- रिपोर्ट
किशन ने 48 प्रथम श्रेणी मैच में 2,985 रन बनाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ishankishan51)

वेस्टइंडीज दौरे से पहले ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी खेलने से किया मना- रिपोर्ट

Jun 15, 2023
11:27 am

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज दौरे से पहले ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी के लिए पूर्वी क्षेत्र की टीम से खेलने से मना कर दिया है। अभिमन्यु ईश्वरन टीम के कप्तान, जबकि शाहबाज नदीम उपकप्तान होंगे। किशन 28 जून से 16 जुलाई तक होने वाले घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में पूर्वी क्षेत्र का नेतृत्व करने के दावेदार थे। उन्होंने 48 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 38.76 की औसत से 6 शतक और 16 अर्धशतकों की मदद से 2,985 रन बनाए हैं।

बयान

दलीप ट्रॉफी में दिलचस्पी नहीं

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, पूर्वी क्षेत्र चयन समिति के एक सदस्य ने कहा कि उन्होंने जोनल चयन समिति के संयोजक देबाशीष चक्रवर्ती से पूछा था कि क्या वे किशन का चयन कर सकते हैं। चक्रवर्ती ने ईशान से फोन पर संपर्क किया और वापस आकर बताया कि वह दलीप ट्रॉफी खेलने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं। उन्होंने यह नहीं बताया गया कि वे चोटिल हैं या नहीं। बस इतना बताया गया कि वह खेलना नहीं चाहते।