
ईशान किशन मानसिक थकान के कारण टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, जानिए उनका प्रदर्शन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा।
सीरीज की शुरुआत से पहले खबर आई थी कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने निजी कारणों के चलते टेस्ट सीरीज अपना नाम वापस ले लिया है।
अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ईशान ने मानसिक थकान और लगातार यात्रा के कारण क्रिकेट से ब्रेक लिया है।
रिपोर्ट
केएस भरत टीम में शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईशान ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अनुरोध किया था कि उन्हें मानसिक थकान हो रही है और वे कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं।
उनके इस अनुरोध पर चयनकर्ताओं ने सहमति जताई और उन्होंने आराम दिया गया है। BCCI में एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी है।
इसके कहा गया है कि ईशान के रिप्लेसमेंट के तौर पर केएस भरत को टीम में शामिल किया गया है।
प्रदर्शन
ईशान के टेस्ट में आंकड़े
ईशान ने इसी साल जुलाई में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने अब तक खेले सिर्फ 2 टेस्ट मुकाबलों में 78 की औसत और 85.71 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 52 रन है।
इसके अलावा ईशान ने 27 वनडे की 24 पारियों में 933 रन और 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 796 रन बनाए हैं।