भारत बनाम श्रीलंका: दूसरे टी-20 में चोटिल होने के बाद अस्पताल में भर्ती किए गए किशन
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन रविवार (27 फरवरी) की शाम को श्रीलंका के खिलाफ होने वाला तीसरा टी-20 मुकाबला मिस कर सकते हैं। बीती रात खेले गए दूसरे मैच में किशन के हेलमेट पर एक जोरदार गेंद लगी थी जिसके बाद वह असहज नजर आए थे। एक ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि किशन को बीती रात एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा श्रीलंका के दिनेश चंदीमल भी चोटिल हुए हैं।
पारी के चौथे ओवर में लगी थी किशन के हेल्मेट पर गेंद
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में ही एक झटका लग गया था। इसके बाद पारी के चौथे ओवर में लहिरु कुमारा की गेंद सीधे जाकर किशन के हेलमेट के अगले हिस्से पर लगी थी। किशन तुरंत ही असहज हो गए थे और फिजियो ने मैदान में आकर उनका उपचार किया था। किशन ने बल्लेबाजी जारी रखी थी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए थे।
किशन का कराया गया है सीटी स्कैन
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक किशन को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसके डॉक्टर शुभम ने बताया कि भारतीय खिलाड़ी का सीटी स्कैन कराया गया है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। उन्होंने आगे कहा, "मुझे भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है और मुझे जानकारी मिली थी कि एक भारतीय खिलाड़ी जिसे बीती रात सिर में चोट लगी है को अस्पताल में लाया गया है।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
डॉक्टर ने आगे बताया, "एक श्रीलंकाई खिलाड़ी भी बीती रात अंगूठे में चोट लगने के कारण अस्पताल में लाया गया है। फिलहाल हम सारी चीजों पर नजर बनाए हुए हैं।"
पहले मैच में किशन ने बनाए थे 89 रन
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में संघर्ष करने वाले किशन ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की दमदार शुरुआत की थी। उन्होंने पहले मैच में 56 गेंदों में 89 रनों की दमदार पारी खेली थी। पहले मैच में किशन ने 10 चौके और तीन छक्के लगाए थे। दूसरे मैच में किशन एक बार फिर मुश्किल में दिखे और केवल 16 रन बनाकर आउट हो गए थे। दूसरे मैच में किशन खुलकर नहीं खेल पाए थे।