अगली खबर
ईशान किशन पिछले 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं लगा सके हैं कोई अर्धशतक
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 27, 2023
10:30 pm
क्या है खबर?
ईशान किशन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार संघर्ष कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में किशन चार रन बनाकर आउट हुए और यह लगातार 12वां मैच रहा जब उन्होंने निराश किया है।
पिछली 12 पारियों में किशन के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। इस दौरान उन्होंने 27, 15, 26, 3, 8, 11, 36, 10, 37, 2, 1 और 4 का स्कोर बनाया है। किशन की स्ट्राइक-रेट भी 116.12 की ही रही है।
प्रदर्शन
दोहरा शतक लगाने के बाद लगातार फ्लॉप हुए हैं किशन
10 दिसंबर, 2022 को किशन ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे मैच में 210 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद से अगली सात अंतरराष्ट्रीय पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर 37 रहा है। किशन ने दोहरे शतक के बाद तीन वनडे पारियो में 5, 8* और 17 के स्कोर बनाए हैं। टी-20 में उन्होंने 37, 2, 1 और 4 के स्कोर बनाए हैं। टी-20 में उनका स्ट्राइक-रेट 107 का ही रहा है।