
ईशान किशन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में सबसे कम स्ट्राइक-रेट वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज
क्या है खबर?
ईशान किशन की टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार आलोचना हो रही है। भारत के लिए इस फॉर्मेट में 100 या उससे अधिक गेंद खेल चुके सलामी बल्लेबाजों में किशन की पावरप्ले में स्ट्राइक-रेट (116.22) सबसे कम है। उनके बाद अजिंक्य रहाणे (118.39) हैं।
26 टी-20 मुकाबलों में किशन का औसत 26.08 और स्ट्राइक-रेट 123.25 का है। भारत के लिए 500 या उससे अधिक रन बना चुके बल्लेबाजों में किशन चौथे बल्लेबाज हैं जिनका औसत 30 और स्ट्राइक-रेट 130 से कम है।
आंकड़े
स्ट्राइक-रेट के मामले में किशन के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में 32 गेंदों में 19 रनों की धीमी पारी खेली थी जो भारत के लिए टी-20 में उनकी दूसरी ऐसी पारी थी जिसमें उन्होंने 30 या उससे अधिक गेंद खेली और उनका स्ट्राइक-रेट 90 से कम का था।
30 गेंदों का सामना करने के बाद रविंद्र जडेजा के साथ वह संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक बार (दो बार) 90 से कम की स्ट्राइक-रेट से रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे।