Page Loader
ईशान किशन ने नहीं खेला रणजी ट्रॉफी मैच, BCCI कर सकता है कार्रवाई
ईशान किशन के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है BCCI (तस्वीर: एक्स/@mipaltan)

ईशान किशन ने नहीं खेला रणजी ट्रॉफी मैच, BCCI कर सकता है कार्रवाई

Feb 16, 2024
02:00 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चले रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। हाल ही में BCCI के सचिव जय शाह ने स्पष्ट किया कि सभी फिट केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को घरेलू रणजी ट्रॉफी मैचों में भाग लेना होगा। इसके बाद भी ईशान रणजी ट्रॉफी के आखिरी राउंड में झारखंड की ओर से खेलने नहीं पहुंचे। ऐसे में अब BCCI उन पर र्कारवाई कर सकता है।

पृष्ठभूमि

ईशान ने तनाव के चलते मांगा था ब्रेक

बता दें कि ईशान ने दक्षिण अफीका दौरे पर तनाव के कारण ब्रेक की मांग की थी, जिसे BCCI ने स्वीकार कर लिया था। उसके बाद पिछले दिनों वह हार्दिक पांड्या के साथ IPL की तैयारी करते नजर आए थे। BCCI को यह उचित नहीं लगा और सचिव शाह ने स्पष्ट कर दिया था कि सभी फिट केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को घरेलू मैचों में भाग लेना होगा। उन्होंने कहा था, "अगर आप फिट हैं तो कोई बहाना नहीं चलेगा।"

कार्रवाई

BCCI कर सकता है ईशान पर कार्रवाई

इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार, BCCI के आदेश के बाद भी ईशान का फिट होने के बावजूद रणजी ट्रॉफी मैच छोड़ना प्रथम श्रेणी क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाता है। हालांकि, ईशान व्यक्तिगत कारणों से अपनी अनुपस्थिति को उचित ठहराते हैं, लेकिन उनका तरीका BCCI के खिलाफ है। ऐसे में यह कदम संभावित रूप से राष्ट्रीय टीमों के लिए उनके भविष्य के चयन को प्रभावित कर सकता हैं। इसके अलावा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।

जानकारी

इन खिलाड़ियों ने भी बना रखी है रणजी ट्रॉफी से दूरी

BCCI के निर्देश के बावजूद रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने वाले ईशान अकेले खिलाड़ी नहीं हैं। केंद्रीय अनुबंधित पांड्या, दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर भी चोटों के कारण अनुपस्थित हैं। हालांकि, ईशान का मामला उनकी अनुपस्थिति की अस्पष्ट प्रकृति के कारण सामने आया है।

करियर

कैसा रहा है ईशान का अंतरराष्ट्रीय करियर?

ईशान ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक खेले सिर्फ 2 टेस्ट मुकाबलों में 78 की औसत और 85.71 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है। इसके अलावा ईशान ने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत करने के बाद 27 वनडे की 24 पारियों में 933 रन और 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 796 रन बनाए हैं।