ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए पूरे किए 2,000 IPL रन, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में मुंबई इंडियंस (MI) के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने MI के लिए 2,000 रन पूरे कर लिए हैं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले जा रहे एलिमिनेटर मुकाबले में 10वां रन बनाते ही किशन ने यह मुकाम हासिल कर लिया। MI ने लीग स्टेज में 14 में से 8 मैच जीते हैं और वह 16 अंकों के साथ लीग स्टेज में चौथे स्थान पर रही है।
MI के लिए 2,000 रन पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज
आज के मैच से पहले किशन ने MI के लिए 31.58 की औसत से 1,990 रन बनाए थे। उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन था, वह लीग में 14 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। किशन अब रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड (3,412), सूर्यकुमार यादव (2,547), अंबाती रायडू (2,416) और सचिन तेंदुलकर (2,334) के बाद 2,000 से अधिक रन बनाने वाले MI के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। ईशान ने इस सीजन 14 पारियों में 3 अर्धशतक की बदौलत 439 रन बनाए हैं।