पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: ईश सोढ़ी ने टेस्ट की एक पारी में पहली बार लिए 5 विकेट
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लेग-स्पिनर ईश सोढ़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट चटका दिए हैं। पाकिस्तान के पहले सात में से पांच विकेट अकेले सोढ़ी ने लिए हैं।
अपना 18वां टेस्ट खेल रहे सोढ़ी ने पहली बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। नवंबर 2018 के बाद सोढ़ी पहली बार टेस्ट खेल रहे हैं और उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
करियर
टेस्ट के साथ अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने के बाद टी-20 विशेषज्ञ बने सोढ़ी
2013 में टेस्ट क्रिकेट के साथ अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने वाले सोढ़ी बाद में टी-20 विशेषज्ञ बन गए। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 88 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल लिए हैं और 111 विकेट हासिल कर चुके हैं। वह इस फॉर्मेट में चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
88 फर्स्ट-क्लास मैचों में सोढ़ी 279 विकेट ले चुके हैं तो उनके पास बड़े फॉर्मेट में खेलने का अच्छा अनुभव है।