ला-लीगा: लगातार टीम से बाहर किए जाने से निराश इस्को, छोड़ सकते हैं रियल मैड्रिड
रियल मैड्रिड स्टार इस्को क्लब छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। नए कोच सैंटियागो सोलारी के साथ इस्को की बन नहीं रही है और रोमा के खिलाफ चैंपियन्स लीग मुकाबले में इस्को को टीम से बाहर भी कर दिया गया था। अक्टूबर में मुख्य कोच जुलेन लोपेतगुई को निकाले जाने के बाद आए सोलारी ने इस्को को बिल्कुल अलग रखा है और अब इस्को यूरोप के कई टॉप क्लब्स के साथ जुड़ रहे हैं। जानिये कहां जा सकते हैं इस्को।
प्रीमियर लीग क्लब्स की नजर में हैं इस्को
स्पैनिश पब्लिकेशन मुंडो डिपोर्टिवो के मुताबिक प्रीमियर लीग साइड मैनचेस्टर सिटी, आर्सनल, चेल्सी और टॉटेन्हम इस्को पर नजर बनाए हुए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ये सभी टीमें पहले भी इस्को को साइन करने की कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी। हालांकि इस बार हालात काफी बदले हुए हैं और कुछ भी हो सकता है। मैड्रिड में लागातर नजरअंदाज किए जाने से चार बार के चैंपियन्स लीग विजेता इस्को काफी आहत हैं।
अपने मैड्रिड करियर में कभी इस तरह टीम से बाहर नहीं हुए थे इस्को
स्पेन नेशनल फुटबॉल टीम के सदस्य इस्को 2013 में ला-लीगा साइड मलागा से रियल मैड्रिड आए थे। मैड्रिड आने के बाद से इस्को को कभी भी इस तरह से टीम से बाहर नहीं किया गया था। इस्को ने रियल मैड्रिड आने के बाद से हर सीजन कम से कम 30 ला-लीगा गेम खेले हैं। चैंपियन्स लीग में भी इस्को ने टीम का लगभग हर मैच खेला है। पिछले सीजन इस्को ने मैड्रिड के लिए 11 चैंपियन्स लीग मैच खेले थे।
आखिर क्यों सोलरी को पसंद नहीं आ रहे हैं इस्को?
अफवाहों की मानें तो सोलारी और इस्को के बीच विवाद हाल ही में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुआ था। सोलारी ने खिलाड़ियों से एक कसरत करने को कहा था, जिसको करते समय खिलाड़ियों को जोर-जोर से पास गिनने होते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस्को ने कहा था कि पोजेशन ड्रिल करने में ही काफी एकाग्रता लगती है और उन्होंने सोलारी की कही बात मानने से इनकार कर दिया। उसके बाद से ही इस्को बेंच पर हैं।
इस्को का क्लब करियर
वलेंसिया-B में खेलने वाले इस्को को 2010 में क्लब ने सीनियर टीम में जगह दी, जहां उन्होंने अपना ला-लीगा डेब्यू किया। 2011 में इस्को मलागा आ गए, जहां उन्होंने 82 मैचों में 17 गोल दागे। इसके बाद इस्को 2013 में रियल मैड्रिड आ गए। पहले सीजन इस्को ने कुल 53 मैचों में 11 गोल दागे। अपने चार साल के मैड्रिड करियर में इस्को ने कुल 253 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43 गोल भी दागे हैं।