Page Loader
क्या भारत की बेस्ट टी-20 प्लेइंग इलेवन में बन पाएगी ऋषभ पंत की जगह?
लगातार खराब रहा है पंत का प्रदर्शन (तस्वीर: ट्विटर/@RishabhPant17)

क्या भारत की बेस्ट टी-20 प्लेइंग इलेवन में बन पाएगी ऋषभ पंत की जगह?

लेखन Neeraj Pandey
Jun 20, 2022
08:20 pm

क्या है खबर?

ऋषभ पंत की भारतीय टीम में जगह खतरे में दिखाई दे रही है। हाल ही में पंत को भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था, लेकिन बल्लेबाजी से उन्होंने निराश किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई इस सीरीज में कई दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम में मौजूद नहीं थे जिनकी वापसी पर पंत को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। आइए जानते हैं क्या भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में पंत की जगह बनेगी या नहीं।

दिग्गज खिलाड़ी

दिग्गजों की वापसी पर लटकेगी पंत के ऊपर तलवार

इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए यदि भारतीय टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाने पर काम करेगी तो रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की जगह पक्की रहने वाली है। इसके अलावा हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक ने भी प्लेइंग इलेवन में भी अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। रविंद्र जडेजा का आना भी तय है। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने इतना अच्छा काम किया है कि वे भी अपना दावा ठोकेंगे।

ईशान किशन

किशन की शानदार फॉर्म ने बढ़ाई है पंत की चिंता

पिछले साल नवंबर से लेकर इस साल जून के बीच टी-20 में किशन ने 11 मैचों में 37.36 की औसत के साथ भारत के लिए सबसे अधिक 411 रन बनाए हैं। भारतीय टीम किशन की इस फॉर्म का पूरा फायदा लेना चाहेगी। ऐसे में रोहित और किशन से पारी की शुरुआत कराई जा सकती है। केएल राहुल ने साबित कर दिया है कि वह किसी भी पोजीशन पर खेल सकते हैं तो उन्हें नीचे भेजा जा सकता है।

प्रदर्शन

पिछले साल नवंबर से ही लगातार खराब है पंत का प्रदर्शन

पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप से लेकर अब तक पंत के बल्ले से 13 पारियों में 28.62 की औसत से केवल 229 रन ही निकले हैं। इस दौरान वह केवल एक अर्धशतक लगा सके हैं। पंत ने 13 में से 10 पारियां भारत में खेली हैं और भारत में खेले मैचों में उन्होंने 25.16 की औसत के साथ केवल 151 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट भी 150 से कम का रहा है।

सवाल

क्या पंत को बाहर करने का रिस्क लेगी टीम मैनेजमेंट?

भारतीय टीम के हेडकोच राहुल द्रविड़ ने पंत पर भरोसा तो जताया है, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि पंत पर टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही है। पिछले साल के विश्व कप की ही बात करें तो टीम के नंबर वन स्पिनर युजवेंद्र चहल को थोड़े खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। वर्तमान समय में भारत के पास पंत के अच्छे विकल्प मौजूद हैं।