
धीमी पिचें और सांपों का आतंक, क्या श्रीलंका एशिया कप की मेजबानी के लिए तैयार है?
क्या है खबर?
श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने वाली है।
हालांकि, इससे पहले ही अव्यवस्थाओं के चलते इसका सफल होना मुश्किल नजर आ रहा है।
लंका प्रीमियर लीग (LPL) के लिए इस्तेमाल की जा रही कोलंबो और कैंडी की पिचें काफी धीमी नजर आ रही हैं। इसके अलावा यहां सांप भी एक समस्या बन गए हैं।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या श्रीलंका एशिया कप की मेजबानी के लिए तैयार है?
रिपोर्ट
श्रीलंका में खेले जाएंगे 9 मैच
एशिया कप 2023 के 9 मैच श्रीलंका में ही खेले जाएंगे। BCCI के पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मैच यहीं खेलेगी।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह के दावे किए जा रहे हैं कि LPL मैचों के चलते पिचें काफी प्रभावित हुई हैं, जिनका परिणाम एशिया कप के दौरान देखने को मिल सकता है।
LPL 2023 के तहत कोलंबो और कैंडी में अब तक 21 मैच खेले जा चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
धीमी पिचों पर सनथ जयसूर्या भी जता चुके हैं चिंता
Disappointed by poor wickets at Premadasa stadium for LPL. We crave pitches that fuel positive, aggressive play and electrify the fans. Hoping upcoming qualifiers feature better cricketing wickets please
— Sanath Jayasuriya (@Sanath07) August 15, 2023
रिपोर्ट
धीमी पिचों से किरकिरा हो सकता है एशिया कप का मजा
पिचों का टूटना और धीमा होना चिंता का विषय है। कोलंबो एशिया कप फाइनल की मेजबानी करेगा।
वहां 3 दिनों के अंतराल में 100 से कम स्कोर वाले 2 मैच देखे गए हैं। केवल 1 मैच में 200 रन का आंकड़ा पार किया जा सका है।
ऐसे में चिंता की बात यही है कि अगर पिचों की प्रकृति ऐसी ही रहती है तो एशिया कप का मजा किरकिरा होना लगभग पक्का है।
रिपोर्ट
सांपों के आतंक से खिलाड़ियों की जान पर आफत
खराब पिचों के अलावा एक और समस्या और निकलकर सामने आ रही है जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
LPL मैचों के दौरान मैदान पर लगातार सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं जो एक बड़ा मुद्दा बन गया है।
लीग के इस सीजन में 3 बार मैच के दौरान मैदान में सांप निकलने की खबरें सामने आई हैं। इसके चलते मैच में व्यवधान भी उत्पन्न हुआ था।
ट्विटर पोस्ट
श्रीलंका में LPL के मैचों के दौरान आ चुके हैं सांप
All these snakes showing up in anticipation of a Naagin dance celebration? 🐍 #LPL2023 #LPLOnFanCode pic.twitter.com/quKUACGr9u
— FanCode (@FanCode) August 13, 2023
रिपोर्ट
11 साल बाद बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा श्रीलंका
एशिया कप 2023 के आयोजन से श्रीलंका की प्रतिष्ठा भी जुड़ी हुई है।
श्रीलंका ने आखिरी बार साल 2012 में बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। तब उन्होंने टी-20 विश्व कप की मेजबानी की थी।
इससे पूर्व श्रीलंका ने साल 2011 में भारत और बांग्लादेश के साथ वनडे विश्व कप की संयुक्त मेजबानी की थी।
भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप 2023 की तैयारी के लिहाज से एशिया कप को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।