Page Loader
आखिरी वनडे जीतकर आयरलैंड ने दर्ज की वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीत
शॉट खेलते हैरी टेक्टर

आखिरी वनडे जीतकर आयरलैंड ने दर्ज की वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीत

लेखन Neeraj Pandey
Jan 17, 2022
01:17 pm

क्या है खबर?

आयरलैंड ने सबीना पार्क में खेले गए तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को दो विकेट से हराते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। आयरलैंड ने 213 रनों के लक्ष्य को 44.5 ओवर्स में हासिल कर लिया। जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के अलावा यह आयरलैंड के लिए किसी टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ मिली पहली सीरीज जीत है। आइए जानते हैं कैसा रहा आखिरी मुकाबला और कौन रहे सीरीज के अहम खिलाड़ी।

लेखा-जोखा

इस तरह आयरलैंड ने जीता आखिरी मैच

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के लिए शे होप और जस्टिन ग्रेव्स ने 72 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। इसके बाद कैरेबियन बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम कुल 212 रन ही बना सकी। आयरलैंड के लिए एंडी मैकब्रायन ने चार विकेट लिए। पॉल स्टर्लिंग (44), एंडी मैकब्रायन (59) और हैरी टेक्टर (52) ने आयरलैंड के जीत का मार्ग प्रशस्त किया। आठ विकेट गिरने के बावजूद आयरलैंड ने जीत हासिल की।

जानकारी

टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ आयरलैंड की पहली सीरीज जीत

आयरलैंड ने जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के अलावा पहली बार किसी टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ सीरीज जीता है। पहले मैच में उन्हें 24 रन से हार मिली थी। हालांकि, इसके बाद लगातार दो मैच जीतकर उन्होंने सीरीज अपने नाम की।

एंडी मैकब्रायन

प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे मैकब्रायन

मैकब्रायन को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने तीसरे वनडे में 59 रन बनाने के अलावा चार विकेट भी लिए थे। उन्होंने सीरीज के तीन मैचों में 64 की औसत के साथ 128 रन बनाए। ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करने वाले मैकब्रायन ने 11.60 की शानदार औसत के साथ सबसे अधिक 10 विकेट भी लिए। दो बार उन्होंने पारी में चार-चार विकेट भी लिए थे।

हैरी टेक्टर

टेक्टर ने बनाए सीरीज में सबसे अधिक रन

मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने तीसरे वनडे में शानदार अर्धशतक लगाया जो उनके करियर का सातवां अर्धशतक था। टेक्टर ने 76 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके शामिल रहे। टेक्टर सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने तीन मैचों में 79.50 की औसत के साथ 159 रन बनाए। टेक्टर अब तक 20 मैचों में 41.87 की औसत के साथ 670 रन बना चुके हैं।

जानकारी

वेस्टइंडीज के लिए इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा अच्छा

वेस्टइंडीज के लिए शामराह ब्रूक्स ने सीरीज में एक अर्धशतक की बदौलत सबसे अधिक 137 रन बनाए। गेंदबाजी में अकिल होसैन ने सबसे अधिक छह विकेट हासिल किए। होसैन ने तीसरे मैच में भी तीन विकेट लिए थे।