Page Loader
आयरलैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज मैरी वाल्ड्रॉन ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, जानिए उनके आंकड़े
मैरी वाल्ड्रॉन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की (तस्वीर: ट्विटर/@IrishWomensCric)

आयरलैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज मैरी वाल्ड्रॉन ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, जानिए उनके आंकड़े

Jul 28, 2023
08:05 pm

क्या है खबर?

आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज मैरी वाल्ड्रॉन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने 13 साल पहले जुलाई 2010 में आयरलैंड के लिए डेब्यू किया था। वाल्ड्रॉन ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी वनडे के बाद संन्यास लेने वाली थीं, लेकिन चोट के कारण वह प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। उन्होंने 56 वनडे में 13 की औसत से 481 रन और 88 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 11.54 की औसत से 531 रन बनाए हैं।

बयान

कप्तान लौरा डेलानी ने कही ये बात

वाल्ड्रॉन ने कहा, "यह बहुत भावनात्मक समय है। मैंने जो हासिल किया है उस पर मुझे बहुत गर्व है। मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देने के लिए क्रिकेट आयरलैंड के कर्मचारियों और कोचों को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं।" आयरलैंड की कप्तान लौरा डेलानी ने कहा, "यह एक दुखद दिन होता है जब टीम का साथी रिटायर हो जाता है। हमने एक ही दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और मुझे उनके साथ खेलकर अच्छा लगा।"