आयरलैंड बनाम भारत: इन खिलाड़ियों पर रहने वाली है नजर
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में मिली हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस बार टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे, जो खुद लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। ऐसे में आइए उन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जो इस टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह साल 2022 के बाद कर रहे वापसी
बुमराह सितंबर 2022 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में यह दौरा उनके लिए काफी अहम होने वाला है। इस दौरे के बाद भारतीय टीम को एशिया कप और वनडे विश्व कप भी खेलना है। ऐसे में बुमराह को कप्तानी के साथ-साथ बेहतर प्रदर्शन भी करना होगा। बुमराह भारत के लिए 60 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 20.23 की औसत से 70 विकेट झटके हैं।
रिंकू सिंह को मिल सकता है मौका
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह इस सीरीज में अपना डेब्यू भी कर सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में जब इस खिलाड़ी का चयन नहीं हुआ था, तो चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट पर काफी सवाल भी खड़े हुए थे। IPL 2023 में रिंकू ने 14 मैच में 59.25 की औसत से 474 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 149.53 की रही थी।
शिवम दुबे की हो रही है भारतीय टीम में वापसी
शिवम दुबे ने भारत के लिए आखिरी टी-20 मुकाबला साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह टीम में वापसी नहीं कर पाए। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद इस खिलाड़ी का चयन भारतीय टीम में किया गया है। IPL 2023 में शिवम ने 16 मैच खेले और 38.00 की के साथ 264 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 158.33 की रही थी। उन्होंने पूरे सीजन 35 छक्के लगाए थे।
प्रसिद्ध कृष्णा भी कर सकते हैं टी-20 क्रिकेट में डेब्यू
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण IPL 2023 नहीं खेल पाए थे। वह भारतीय टीम से भी बाहर चल रहे थे। भारत के लिए 14 वनडे खेल चुके प्रसिद्ध अभी तक टी-20 क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी को इस सीरीज में मौका मिल सकता है। उन्होंने 72 टी-20 मैच खेले हैं और 33.08 की औसत से 68 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/30 का रहा है।