आयरलैंड बनाम भारत: टी-20 सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को 18 अगस्त से मेजबान आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है।
3 मैचों की इस टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभालते हुए नजर आएंगे। वह चोट के बाद लम्बे समय के बाद टीम में लौटे हैं। भारतीय टीम ने पिछले साल भी आयरलैंड में टी-20 सीरीज खेली थी।
आइए आगामी सीरीज के लिए दोनों टीमें, शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
युवा खिलाड़ी
युवा भारतीय खिलाड़ियों को मिला है मौका
आयरलैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ को इस टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
इनके अलावा यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवा बल्लेबाजों को मौका मिला है, जबकि गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार का चयन हुआ है।
संजू सैमसन और जितेश शर्मा के रूप में 2 विकेटकीपर्स को चुना गया है।
जानकारी
बुमराह के नेतृत्व में ऐसी है भारतीय टीम
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।
आयरलैंड
आयरलैंड की टीम पर एक नजर
आयरलैंड टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग संभालेंगे। ऑलराउंडर फिओन हैंड की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा गैरेथ डेलनी कलाई की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं।
टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट और क्रेग यंग।
शेड्यूल
'द विलेज' में खेले जाएंगे तीनों मैच
टी-20 सीरीज का आगाज 18 अगस्त को होगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को और आखिरी मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा। सीरीज के तीनों मैच डबलिन के 'द विलेज' में खेले जाएंगे।
इस मैदान पर अब तक भारतीय टीम ने 4 टी-20 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है।
टी-20 प्रारूप में इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के नाम (252/3) दर्ज है।
हेड-टू-हेड
अब तक भारत को नहीं हरा सका है आयरलैंड
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 5 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें सभी में भारत ने दर्ज की है। दोनों टीमें पहली बार 2009 के टी-20 विश्व कप में आमने-सामने थी, जिसमें भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।
जब आखिरी बार भारत ने आयरलैंड का दौरा किया था, तब मेहमान टीम ने सीरीज को क्लीन स्वीप किया था। उस दौरे पर हार्दिक ने टीम की कमान संभाली थी।
जानकारी
कब और कहां देखें मैच?
भारत में इस टी-20 सीरीज को स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क और जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। यह तीनों मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे।