आयरलैंड बनाम भारत: टी-20 सीरीज के लिए टीमें, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
भारतीय क्रिकेट टीम को इस महीने के आखिर में आयरलैंड दौरे पर दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस दौरे के लिए मुख्य खिलाड़ियों की मौजूदगी में हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया है। बता दें भारत 2008 के बाद आयरलैंड का दौरा करने के लिए तैयार है। इस सीरीज के लिए चुनी गई दोनों टीमें, शेड्यूल और अन्य जानकारी पर नजर डालते हैं।
आयरलैंड दौरे के लिए ये अहम ऐलान हुए
पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कप्तानी में प्रभावित किया था और अपनी टीम गुजरात टाइटंस (GT) को खिताब जिताया था। वह पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी करेंगे। भुवनेश्वर को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। IPL 2022 में बल्ले से कमाल करने वाले राहुल त्रिपाठी को पहली बार भारतीय टीम में मौका मिला है। संजू सैमसन की वापसी हुई है जबकि सूर्यकुमार भी फिट होकर टीम में वापस लौटे हैं।
ऐसे हैं दोनों टीमों के स्क्वाड
आयरलैंड की टीम: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैककार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग। भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
कब और कहां देखें मैच?
भारत और आयरलैंड के बीच टी-20 मैच क्रमशः 26 और 28 जून को खेले जाएंगे। ये दोनों मुकाबले डबलिन में खेले जाएंगे। बता दें इस मैदान में भारत ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। टी-20 सीरीज के दोनों मैच भारतीय समयानुसार रात 09:00 बजे से शुरू होंगे, जिन्हें सोनी सिक्स और सोनी सिक्स HD पर प्रसारित किया जाएगा। इन मैचों को आप 'सोनी लिव' ऐप पर भी लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं।
अब तक तीनों टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जीता है भारत
दोनों देशों के बीच अब तक तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं और सभी में भारत ने जीत दर्ज की है। पिछली बार 2018 में भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर दो टी-20 मैच खेली थी और दोनों में जीत हासिल की थी। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की आयरिश टीम के खिलाफ पहली भिड़ंत 2009 विश्व कप में हुई थी, जिसमें आठ विकेट से भारत ने मैच अपने नाम किया था।