Page Loader
आयरलैंड बनाम भारत, दूसरा टी-20: टॉस जीतकर भारत ने चुनी बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
आयरलैंड और भारत के बीच हो रहा दूसरा टी-20 मुकाबला (तस्वीर: ट्विटर/BCCI)

आयरलैंड बनाम भारत, दूसरा टी-20: टॉस जीतकर भारत ने चुनी बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Jun 28, 2022
08:33 pm

क्या है खबर?

आयरलैंड और भारत के बीच दूसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम के पास सीरीज में 1-0 की बढ़त मौजूद है। भारत ने इस मैच के लिए तीन बदलाव किए हैं तो वहीं आयरलैंड बिना बदलाव के उतरी है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई और उमरान मलिक। आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल और कोनोर ओल्फर्ट।

हेड-टू-हेड

अब तक चारों टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जीता है भारत

दोनों देशों के बीच अब तक चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं और सभी में भारत ने जीत दर्ज की है। पिछली बार 2018 में भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर दो टी-20 मैच खेली थी और दोनों में जीत हासिल की थी। इस बार भी भारतीय टीम क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगी। दोनों टीमों की पहली भिड़ंत 2009 विश्व कप के मुकाबले में हुई थी।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 24.02 की औसत से 65 विकेट लिए हैं। उनके पास श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर अजंता मेंडिस (66) से आगे निकलने का मौका होगा। दिनेश कार्तिक (496) अपने 500 रन पूरे कर सकते हैं। आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (1,429) के पास 1,500 रन पूरा करने का मौका होगा। वह ऐसा करने वाले तीसरे आयरिश बल्लेबाज बन सकते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

द विलेज क्रिकेट ग्राउंड में अब तक 15 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें छह में पहले बल्लेबाजी और नौ में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें जीती हैं। इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर 252/3 है जो स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ बनाया था।