Page Loader
आयरलैंड बनाम भारत: दूसरे टी-20 की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
28 जून को खेला जाएगा दूसरा टी-20 मैच (तस्वीर: ट्विटर/@cricketireland)

आयरलैंड बनाम भारत: दूसरे टी-20 की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

Jun 27, 2022
12:21 pm

क्या है खबर?

पहले टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को आसानी से हरा देनी वाली भारतीय टीम अब 28 जून को सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ मेजबान टीम बेहतर प्रदर्शन करके भारतीय टीम को चौंकाने का प्रयास करेगी। यह मैच भी डबलिन के 'द विलेज' क्रिकेट ग्राउंड में भी खेला जाएगा। आइए जानते हैं दूसरे टी-20 की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े।

भारत

संजू सैमसन को मिल सकता है मौका

पहले टी-20 में फिटनेस के कारण रुतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी के लिए नहीं आए थे और दीपक हूडा ने ओपनिंग की थी। हूडा अगले मैच में भी ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। गायकवाड़ की जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले उमरान मलिक दूसरे मैच में भी बरकरार रह सकते हैं। संभावित एकादश: हूडा, किशन, सूर्यकुमार, हार्दिक (कप्तान), कार्तिक (विकेटकीपर), संजू, अक्षर, भुवनेश्वर, आवेश, चहल और उमरान।

आयरलैंड

बिना बदलाव के उतर सकती है आयरलैंड

पहले टी-20 में आयरलैंड के शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने निराश किया था। हालांकि, टेक्टर ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया था। मेजबान टीम कप्तान बालबर्नी और स्टार बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगा। गेंदबाजी में क्रैग यंग ने दो विकेट झटके थे। हार के बावजूद आयरिश टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: स्टर्लिंग, बालबर्नी (कप्तान), डेलानी, टेक्टर, टकर (विकेटकीपर), डॉकरेल, अडायर, मैकब्राइन, यंग, लिटिल और ओल्फर्ट।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 65 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 65 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में जसप्रीत बुमराह (67) को पीछे छोड़कर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन सकते हैं। आयरिश कप्तान बालबर्नी ने अब तक 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,429 रन बनाए हैं। वह 1,500 रन बनाने वाले आयरलैंड के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। इस बीच उनके पास जेसन रॉय (1,446) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: दिनेश कार्तिक और लोर्कन टकर। बल्लेबाज: पॉल स्टर्लिंग (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी और दीपक हूडा। ऑलराउंडर्स: हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और क्रैग यंग। यह मुकाबला मंगलवार (28 जून) को खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 09:00 बजे से होगी। सोनी सिक्स और सोनी सिक्स HD पर इसका प्रसारण किया जाएगा। इन मैचों को आप 'सोनी लिव' ऐप पर भी लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं।