Page Loader
आयरलैंड बनाम भारत: एक-दूसरे के खिलाफ टी-20 में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 
18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगा भारत (तस्वीर: ट्विटर/@cricketireland)

आयरलैंड बनाम भारत: एक-दूसरे के खिलाफ टी-20 में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 

Aug 14, 2023
08:45 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज दौरे पर हुई टी-20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम अपने 5 में से सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी। अब भारतीय टीम 18 अगस्त से आयरलैंड दौरे पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह युवा भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। इस बीच भारत और आयरलैंड के एक-दूसरे के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड 

अब तक भारत को नहीं हरा सका है आयरलैंड 

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 5 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें सभी में भारत ने दर्ज की है। दोनों टीमें पहली बार 2009 के टी-20 विश्व कप में आमने-सामने थी, जिसमें भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। जब आखिरी बार भारत ने आयरलैंड का दौरा किया था, तब मेहमान टीम ने सीरीज को क्लीन स्वीप किया था। उस दौरे पर हार्दिक ने टीम की कमान संभाली थी।

बल्लेबाजी 

इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन 

अब तक दोनों टीमों के बीच हुए टी-20 मैचों में सर्वाधिक रन दीपक हूडा ने बनाए हैं। उन्होंने 2 मैचों में 151.00 की औसत के साथ 151 रन बनाए हैं। इस सूची में हूडा के बाद रोहित शर्मा और हैरी टेक्टर हैं। रोहित ने आयरलैंड के विरुद्ध 3 टी-20 मैचों में 149 रन बनाए हैं। टेक्टर ने भारत के खिलाफ 2 टी-20 मैचों में 103 रन बनाए हैं।

शतक 

भारत-आयरलैंड टी-20 मैचों में शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं हूडा 

हूडा ने पिछले साल सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में शतक लगाया था। उन्होंने 57 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे। यह भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगने वाला इकलौता शतक है। तब हूडा, रोहित, केएल राहुल और सुरेश रैना के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बने थे।

गेंदबाजी 

इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट 

आयरलैंड और भारत के बीच हुए टी-20 मैचों में सर्वाधिक विकेट युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने चटकाए हैं। चहल ने 3 मैचों में 10.00 की औसत के साथ 7 विकेट लिए हैं, जबकि कुलदीप ने 2 मैचों में 5.29 की औसत से 7 विकेट चटकाए हैं। आयरलैंड के पीटर चेस और क्रेग यंग इस सूची में अन्य गेंदबाज हैं। बता दें चेस ने 5 और यंग ने 4 विकेट लिए हैं।

जानकारी

जहीर खान के नाम दर्ज है सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड 

आयरलैंड और भारत के बीच टी-20 मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड जहीर खान के नाम दर्ज है। पूर्व भारतीय दिग्गज ने 2009 में खेले गए टी-20 विश्व कप के मैच में आयरलैंड के खिलाफ 19 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे।