Page Loader
आयरलैंड बनाम भारत: तीसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
भारत ने बनाई हुई है सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

आयरलैंड बनाम भारत: तीसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Aug 22, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

आयरलैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी-20 मैच द विलेज में 23 अगस्त को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है और जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम आखिरी मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। पॉल स्टर्लिंग के नेतृत्व में आयरिश टीम आखिरी मैच में अपने खेल के स्तर में सुधार करना चाहेगी। इस मैच के प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातों पर नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड 

भारत ने आयरलैंड के खिलाफ जीते हैं सातों टी-20 मैच 

अब तक दोनों टीमें 7 टी-20 मैचों में आमने-सामने हुई हैं और सभी में भारत ने जीत हासिल की है। आयरलैंड की सरजमीं पर भारत ने 6 टी-20 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। बता दें कि मौजूदा सीरीज से पहले भारत ने साल 2022 में आयरलैंड का दौरा किया था और 2 मैचों की उस टी-20 सीरीज को क्लीन स्वीप किया था।

भारत 

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन 

दूसरे टी-20 में रुतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक लगाया था। उनके अलावा संजू सैमसन और रिंकू सिंह ने भी अच्छी पारियां खेली थी। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 15 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे। सीरीज पर कब्जा जमा चुकी भारतीय टीम अर्शदीप की जगह पर मुकेश कुमार को मौका दे सकती है। संभावित एकादश: यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और रवि बिश्नोई।

आयरलैंड 

इस संयोजन के साथ उतर सकती है आयरिश टीम 

आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग खराब फॉर्म में चल रहे हैं। वह शुरुआती 2 मैचों में कुछ खास नहीं कर सके हैं। उनके सलामी जोड़ीदार एंड्रयू बालबर्नी ने पिछले मैच में 72 रन की पारी खेली थी। गेंदबाजी में बैरी मैक्कार्थी और क्रेग यंग ने अच्छा प्रदर्शन किया है। संभावित एकादश: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल और बेंजामिन व्हाइट।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

पिछले मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार बल्लेबाजी करने वाले रिंकू ने प्रभावित किया था। उन्होंने 21 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 38 रन बनाए थे। दूसरे टी-20 में अनुभवी बालबर्नी ने 51 गेंदों में 72 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए थे। मौजूदा सीरीज में बुमराह ने 2 मैचों में 9.75 की औसत के साथ 4 विकेट लिए हैं।

ड्रीम 11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: संजू सैमसन और लोर्कन टकर। बल्लेबाज: रिंकू सिंह (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर और तिलक वर्माऑलराउंडर्स: कर्टिस कैम्फर और वाशिंगटन सुंदर। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और जोशुआ लिटिल। आयरलैंड और भारत के बीच होने वाला यह मैच 23 अगस्त (बुधवार) को डबलिन के द विलेज में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क और जियो सिनेमा एप पर लाइव देखा जा सकता है।