Page Loader
आयरलैंड बनाम भारत, तीसरा टी-20: डबलिन में बारिश के चलते टॉस में हो रही देरी
बारिश के चलते अब तक नहीं हो सकता टॉस (तस्वीर: X/@cricketireland)

आयरलैंड बनाम भारत, तीसरा टी-20: डबलिन में बारिश के चलते टॉस में हो रही देरी

Aug 23, 2023
07:33 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले आखिरी टी-20 मुकाबले में बारिश के चलते देरी हो रही है। डबलिन में हो रही बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका है। भारतीय समयानुसार टॉस शाम 7 बजे होना था और 07:30 बजे मैच शुरू होना था। 09:15 बजे से ओवर में कटौती शुरू होगी। सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे है। उसने पहला मैच 2 रन से और दूसरा 33 रन से जीता था।

प्रदर्शन

पहले 2 मुकाबलों में भारत का प्रदर्शन

भारतीय युवा टीम ने जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले मैच में आरलैंड ने भारत को 140 रन का लक्ष्य दिया था। 6.5 ओवर में भारत ने 47 रन बना लिए थे और फिर बारिश आ गई। उसके बाद डकवर्थ लुईस नियम से भारत को 2 रन से विजेता घोषित किया गया था। दूसरे टी-20 में भारत ने आयरलैंड को 186 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन वह 8 विकेट खोकर 152 रन बना सकी थी।

ट्विटर पोस्ट

बारिश के चलते टॉस में देरी