आयरलैंड बनाम भारत, तीसरा टी-20: द विलेज स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े रोचक आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी-20 मैच 23 अगस्त को खेला जाना है। जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में फिलहाल 2-0 से अजेय बढ़त बनाई हुई है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए इस मैदान की पिच रिपोर्ट और अन्य अहम आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसा है पिच का मिजाज?
डबलिन की पिच बल्लेबाजों को रास आती है। नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलती है। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती जाती है। पिच में समान उछाल देखने को मिलता है, जो बल्लेबाजों के पक्ष में जाता है। इस स्टेडियम में बॉउंड्री अमूमन 60 से 65 मीटर की दूरी पर होती है। मौजूदा सीरीज के दोनों मैच यहां पर खेले गए हैं, जिसमें सर्वोच्च टीम स्कोर 185/5 रहा है।
क्या मैच में दिखेगा बारिश का खलल?
23 अगस्त (बुधवार) को डबलिन में ठंडा दिन देखने को मिल सकता है, जिसमें अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। मैच के समय बारिश की बेहद कम संभावना है। हालांकि, बुधवार की सुबह मैच शुरू होने से पहले डबलिन में कुछ बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है और पूरे दिन बादल छाए रह सकते हैं।
स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर
इस स्टेडियम पर 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने और 10 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। यहां पर अधिकतम टीम स्कोर स्कॉटलैंड ने (252/3 बनाम नीदरलैंड, 2019) बनाया है। सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड मेजबान आयरिश टीम (70/10 बनाम भारत, 2018) के नाम दर्ज है। इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुन्से (127*) ने खेली है।
द विलेज में भारत ने जीते हैं अपने सभी टी-20 मैच
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर मेजबान आयरलैंड के खिलाफ 6 टी-20 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। आयरिश टीम ने इस स्टेडियम पर 14 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है। इस बीच 10 मैच आयरिश टीम ने हारे हैं और 2 मैच बेनतीजा रहे हैं। आयरलैंड ने द विलेज में अपनी पिछली जीत 2019 में स्कॉटलैंड के खिलाफ दर्ज की थी।
अब तक भारत को नहीं हरा सका है आयरलैंड
अब तक दोनों टीमें 7 टी-20 मैचों में आमने-सामने हुई हैं और सभी में भारत ने जीत हासिल की है। आयरलैंड की सरजमीं पर भारत ने 6 टी-20 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। बता दें कि मौजूदा सीरीज से पहले भारत ने साल 2022 में आयरलैंड का दौरा किया था और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 2 मैचों की उस टी-20 सीरीज को क्लीन स्वीप किया था।