
आयरलैंड बनाम भारत, दूसरा टी-20: एंड्रयू बालबर्नी ने लगाया अर्धशतक, पूरे किए 2,000 रन
क्या है खबर?
आयरलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी (72) खेलते हुए एक अहम उपलब्धि हासिल की है।
दरअसल, उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 2,000 रन पूरे किए हैं और वह आयरिश टीम की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं।
आइए बालबर्नी की पारी और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही बालबर्नी की पारी
जीत के लिए मिले 186 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरिश टीम से पारी की शुरुआत करने आए बालबर्नी ने संघर्षपूर्ण पारी खेली।
उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 10वें अर्धशतक को पूरा करने के लिए 39 गेंदों का सहारा लिया।
उन्होंने 51 गेंदों में 72 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। वह अर्शदीप सिंह की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच दे बैठे।
उपलब्धि
स्टर्लिंग के क्लब में शामिल हुए बालबर्नी
बालबर्नी ने 91 पारियों में अपने 2,000 रन पूरे किए हैं। वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपने कप्तान पॉल स्टर्लिंग (3,408) के बाद ये आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे आयरिश खिलाड़ी बने हैं।
अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान बालबर्नी ने रनों के मामले में केविन ओब्रायन (1,973) को पीछे छोड़ दिया है।
बालबर्नी ने अपने टी-20 करियर में 3,300 से ज्यादा रन बनाए हुए हैं।
आंकड़े
कैसा रहा है बालबर्नी का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
स्टर्लिंग ने 2015 में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय की शुरुआत की थी।
उन्होंने अब तक 95 मैचों की 91 पारियों में 23.45 की औसत और 125.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,041 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 83 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 10 अर्धशतक लगाए हैं।
भारतीय टीम के खिलाफ उन्होंने 6 टी-20 मैच में 138.05 की स्ट्राइक रेट के साथ 156 रन बनाए हैं।
लेखा-जोखा
बालबर्नी की पारी के बावजूद हारी आयरलैंड की टीम
दूसरे टी-20 मैच में बालबर्नी की पारी के बावजूद आयरलैंड की टीम को 33 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
द विलेज में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरिश टीम 152/8 का स्कोर ही बना सकी।
अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा।
बता दें कि भारतीय टीम ने सीरीज में फिलहाल 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है।