आयरलैंड बनाम भारत, दूसरा टी-20: द विलेज स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े रोचक आंकड़े
आयरलैंड और भारत की टीमें रविवार को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में आमने-सामने होंगी। 3 मैचों की सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम 1-0 से आगे चल रही है और वह आज का मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। दूसरी तरफ आयरलैंड क्रिकेट टीम भी जोरदार वापसी करना चाहेगी। यह मैच डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के सभी मैच इसी मैदान पर खेले जाएंगे। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी होगी द विलेज स्टेडियम की पिच?
पहले मुकाबले की तरह दूसरा मैच भी डबलिन में खेला जाना है। पिच नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को काफी मदद करती है। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती जाती है। बीच के ओवरों में स्पिनर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है। टॉस जीतने वाले कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
क्या बारिश फिर खेल बिगाड़ेगी?
सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में बारिश के कारण केवल 6.5 ओवर का ही खेल संभव हो पाया था। दूसरे टी-20 मुकाबले में बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। डबलिन में ज्यादातर समय धूप रहेगी और बारिश की संभावना 10 से 20 प्रतिशत है। डबलिन के तापमान की बात करें तो यह 16 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। ऐसे में पूरा मुकाबला होने की संभावना है।
स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर
लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने यहां 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय (पुरुष और महिला) में से 14 मैच जीते हैं। आयरलैंड टीम ने यहां अपने 11 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है। भारत ने यहां सभी 5 टी-20 मैच जीते हैं। द विलेज स्टेडियम पर पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मुकाबला 17 जुलाई, 2015 को नेपाल क्रिकेट टीम और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया था।
दोनों टीमों के बीच टी-20 मैचों के आंकड़े
आयरलैंड और भारत की टीमों के बीच 6 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। भारतीय टीम ने सभी मुकाबले जीते हैं। आयरलैंड को एक भी मैच में जीत नहीं मिली है। 6 में से 5 मैच आयरलैंड में ही खेले गए हैं, जबकि 1 मैच इंग्लैंड में खेला गया था। हैरी टेक्टर ने द विलेज स्टेडियम में 6 टी-20 में 137.95 की स्ट्राइक रेट से 229 रन बनाए हैं। जसप्रीत बुमराह ने यहां 2 टी-20 में 4 विकेट लिए हैं।